ETV Bharat / city

Organ Transplant In Jaipur: राजस्थान के चार लोगों को नई जिंदगी दे गया महाराष्ट्र का प्रशांत राजेंद्र - ETV bharat rajasthan News

जयपुर में इलाज के दौरान ब्रेन डेड घोषित किए गए महाराष्ट्र के प्रशांत राजेंद्र के परिजन अंगदान के लिए राजी हो गए. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राजेंद्र के हार्ट और दोनों किडनी को ट्रांसप्लांट के लिए SMS अस्पताल लाया गया है. वहीं लीवर ट्रांसप्लांट महात्मा गांधी (Organ Transplant in Jaipur) अस्पताल में किया जाएगा.

Family donated organs of brain dead patient in Jaipur
महाराष्ट्र के राजेंद्र ने दिया 4 लोगों को जीवन दान
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 7:58 PM IST

जयपुर. दुनिया से जाते-जाते महाराष्ट्र के प्रशांत राजेंद्र शिंदे चार लोगों को नई जिंदगी देकर गए हैं. ब्रेन डेड होने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में राजेंद्र के हार्ट, किडनी और लीवर के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू (Organ Transplant in Jaipur) कर दी गई है. स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन से मिली जानकारी के अनुसार 36 साल का प्रशांत राजेंद्र टेक्निकल इंजीनियर के तौर पर राजस्थान में नौकरी करता था.

18 जून को प्रशांत राजेंद्र को स्ट्रोक आया था जिसके चलते उसे जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. स्टेट ऑर्गन टिशू एंड ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से परिजनों की समझाइश की गई. जिसके बाद राजेंद्र शिंदे की पत्नी नयना और उनके पिता राजेंद्र प्रसाद शिंदे अंगदान करने के लिए राजी हो गए.

एसएमएस अस्पताल में चौथा हार्ट ट्रांसप्लांट

परिजन की रजामंदी के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रशांत राजेंद्र के हार्ट (Family donated organs of brain dead patient in Jaipur) और दोनों किडनी को SMS अस्पताल लाया गया. प्रशांत राजेंद्र का हार्ट और दोनों किडनी सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं, जबकि लीवर महात्मा गांधी अस्पताल में किया जाएगा.

पढ़ें. Facilities in SMS Hospital: SMS अस्पताल की इमरजेंसी होगी हाईटेक, अब मिलेंगी ये सुविधाएं...

S.M.S. में चौथा हार्ट ट्रांसप्लांट: ब्रेन डेड हुए प्रशांत राजेंद्र शिंदे के ब्रेन डेड होने के बाद उनका हार्ट और किडनी ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएमएस अस्पताल लाई गई. अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट की टीम पहले से ही तैयार थी और तुरंत ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. मामले को लेकर एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनय मल्होत्रा का कहना है कि हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए रिसिपिएंट था और टीम को पहले ही इस बारे में सूचित किया जा चुका था. जैसे ही अस्पताल में हार्ट ग्रीन कोरिडोर के जरिए पहुंचा तो तुरंत ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया गया. ये एसएमएस अस्पताल में चौथा हार्ट ट्रांसप्लांट है.

जयपुर. दुनिया से जाते-जाते महाराष्ट्र के प्रशांत राजेंद्र शिंदे चार लोगों को नई जिंदगी देकर गए हैं. ब्रेन डेड होने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में राजेंद्र के हार्ट, किडनी और लीवर के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू (Organ Transplant in Jaipur) कर दी गई है. स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन से मिली जानकारी के अनुसार 36 साल का प्रशांत राजेंद्र टेक्निकल इंजीनियर के तौर पर राजस्थान में नौकरी करता था.

18 जून को प्रशांत राजेंद्र को स्ट्रोक आया था जिसके चलते उसे जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. स्टेट ऑर्गन टिशू एंड ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से परिजनों की समझाइश की गई. जिसके बाद राजेंद्र शिंदे की पत्नी नयना और उनके पिता राजेंद्र प्रसाद शिंदे अंगदान करने के लिए राजी हो गए.

एसएमएस अस्पताल में चौथा हार्ट ट्रांसप्लांट

परिजन की रजामंदी के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रशांत राजेंद्र के हार्ट (Family donated organs of brain dead patient in Jaipur) और दोनों किडनी को SMS अस्पताल लाया गया. प्रशांत राजेंद्र का हार्ट और दोनों किडनी सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं, जबकि लीवर महात्मा गांधी अस्पताल में किया जाएगा.

पढ़ें. Facilities in SMS Hospital: SMS अस्पताल की इमरजेंसी होगी हाईटेक, अब मिलेंगी ये सुविधाएं...

S.M.S. में चौथा हार्ट ट्रांसप्लांट: ब्रेन डेड हुए प्रशांत राजेंद्र शिंदे के ब्रेन डेड होने के बाद उनका हार्ट और किडनी ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएमएस अस्पताल लाई गई. अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट की टीम पहले से ही तैयार थी और तुरंत ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. मामले को लेकर एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनय मल्होत्रा का कहना है कि हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए रिसिपिएंट था और टीम को पहले ही इस बारे में सूचित किया जा चुका था. जैसे ही अस्पताल में हार्ट ग्रीन कोरिडोर के जरिए पहुंचा तो तुरंत ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया गया. ये एसएमएस अस्पताल में चौथा हार्ट ट्रांसप्लांट है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.