ETV Bharat / city

वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सर्विस के नाम पर फर्जीवाड़ा, टिकट बुक कर लिए पैसे, मंदिर पहुंचे तो पता चली सच्चाई

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 3:29 PM IST

जयपुर में वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के नाम पर ठगी का मामला सामने (Fake website of Vaishno Devi Helicopter service) आया है. पीड़ित परिवार ने एक वेबसाइट के जरिए करीब 15 टिकट बुक कराए थे. इसके लिए उन्होंने 25 हजार रुपए चुकाए. हलांकि जब परिवार मंदिर पहुंचा, तो उनके नाम से टिकट बुक नहीं थे. परिवार ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

Fake website of Vaishno Devi Helicopter service
वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सर्विस के नाम पर फर्जीवाड़ा

जयपुर. वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सर्विस के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया (Fake tickets of Vaishno Devi Helicopter service) है. जयपुर का एक परिवार टिकट बुक करके वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा, तो पता चला कि टिकट ही बुक नहीं हुए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने जयपुर आकर मामला दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है.

जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले एक परिवार के साथ इस तरह की ठगी का मामला सामने आया है. परिवार जब वैष्णो देवी पहुंचा, तो ठगी का खुलासा हुआ. परिवार ने करीब 15 टिकट बुक करवाए थे. 10 मार्च को टिकट बुक करवाया गया था और 15 मार्च को वैष्णो देवी पहुंचने पर ठगी का पता चला था. जयपुर लौटने पर पीड़ित परिवार की ओर से मंगलवार को मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने ठगी और आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ज्योति देवी के परिवार के साथ ठगी हुई है. परिवार के लोग माता वैष्णो देवी के गए थे, उन्होंने एक वेबसाइट के जरिए हेलीकॉप्टर के टिकट बुक करवाए थे. जिस साइट से टिकट बुक करवाए गए थे, वह साइट असली की तरह दिख रही थी. टिकट कंफर्म होने के मैसेज आने के बाद परिवार यात्रा के लिए गया था. वैष्णो देवी पहुंचने पर पता चला कि उनके नाम से किसी तरह का कोई टिकट बुक नहीं हुआ है.

पढ़ें: Fake CSAB websites: फर्जी वेबसाइट से रहें सर्तक, ऑनलाइन ठग फीस जमा करने के लिए भेज रहे SMS

पीड़ित परिवार ने टिकट के लिए करीब 25 हजार रुपये दिए थे. पीड़ित ज्योति की तरह ही अन्य कई लोगों ने भी टिकट बुक करवाए थे. जानकारों की मानें तो इस तरह का राजस्थान में यह पहला मामला सामने आया है. हालांकि इससे पहले अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

जयपुर. वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सर्विस के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया (Fake tickets of Vaishno Devi Helicopter service) है. जयपुर का एक परिवार टिकट बुक करके वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा, तो पता चला कि टिकट ही बुक नहीं हुए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने जयपुर आकर मामला दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है.

जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले एक परिवार के साथ इस तरह की ठगी का मामला सामने आया है. परिवार जब वैष्णो देवी पहुंचा, तो ठगी का खुलासा हुआ. परिवार ने करीब 15 टिकट बुक करवाए थे. 10 मार्च को टिकट बुक करवाया गया था और 15 मार्च को वैष्णो देवी पहुंचने पर ठगी का पता चला था. जयपुर लौटने पर पीड़ित परिवार की ओर से मंगलवार को मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने ठगी और आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ज्योति देवी के परिवार के साथ ठगी हुई है. परिवार के लोग माता वैष्णो देवी के गए थे, उन्होंने एक वेबसाइट के जरिए हेलीकॉप्टर के टिकट बुक करवाए थे. जिस साइट से टिकट बुक करवाए गए थे, वह साइट असली की तरह दिख रही थी. टिकट कंफर्म होने के मैसेज आने के बाद परिवार यात्रा के लिए गया था. वैष्णो देवी पहुंचने पर पता चला कि उनके नाम से किसी तरह का कोई टिकट बुक नहीं हुआ है.

पढ़ें: Fake CSAB websites: फर्जी वेबसाइट से रहें सर्तक, ऑनलाइन ठग फीस जमा करने के लिए भेज रहे SMS

पीड़ित परिवार ने टिकट के लिए करीब 25 हजार रुपये दिए थे. पीड़ित ज्योति की तरह ही अन्य कई लोगों ने भी टिकट बुक करवाए थे. जानकारों की मानें तो इस तरह का राजस्थान में यह पहला मामला सामने आया है. हालांकि इससे पहले अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.