जयपुर. प्रदेश के जिलों का दौरा करने के बाद राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली वापस जयपुर लौटे हैं. अपने दौरे के दौरान खानू खान ने कई अहम फैसले भी लिए हैं. उन्होंने बताया कि सिरोही जिले के माउंट आबू में एक जमीन पर स्कूल संचालकों ने डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ था. इस मामले में स्कूल वालों को नोटिस दिया गया है और जितने दिन तक उन्होंने जमीन का उपयोग किया है उन से किराया भी मांगा गया है.
खानू खान ने कहा कि अगर कब्जा नहीं हटाया जाता है, तो स्कूल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. मुसाफिरखाना और जामा मस्जिद की दुकानों की कीमत भी करोड़ो रुपये है, लेकिन वहां उन्होंने यह दुकाने लाखों में ही निपटा दी. खानू खान ने कहा कि नक्की झील पर भी वक्फ बोर्ड की जमीन है और इस जमीन पर दो भाइयों ने अवैध कब्जा किया हुआ है.
पढ़ें- Vulnerable Groups के लिए स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष स्क्रीनिंग अभियान
हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड को जमीन लौटाने के लिए भी निर्देश दिए थे, लेकिन उसकी परवाह नहीं करते हुए दोनों भाइयों ने जमीन को खुर्दबुर्द कर दिया. गुजरात की कंपनी को करोड़ों रुपए में यह जमीन लीज पर दे दी गई. लीज बनाने के मामले में कोर्ट के आदेश की अवहेलना भी की गई है. यहां काम करने वाली कमेटी फर्जी थी, उस कमेटी को भी भंग कर दिया गया है और प्रशासक लगा दिया गया हैं.
खानू खान बुधवाली ने कहा कि कमेटी के वाइस चेयरमैन पर भी कई तरह के केस लगे हुए हैं. हमने कमेटी के बैंक खाते भी सीज कर दिए हैं, वहां कब्रिस्तान की 5 बीघा जमीन को लेकर भी घालमेल चल रहा था. बुधवानी ने कहा कि आबू रोड पर कमेटी का काम मुसाफिर खाना, मस्जिद, मदरसा, मार्केट, कब्रिस्तान का काम बहुत अच्छा चल रहा था और वहां के लोग भी कमेटी के काम से खुश नजर आए.
खानू खान बुधवाली ने आरोप लगाया कि उदयपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के शिष्य ने कब्जा किया हुआ था. कटारिया का यह शिष्य उपमहापौर भी है. खानू खान ने कहा कि जब जिले का द्वितीय नागरिक ही कब्रिस्तान और श्मशान की जमीन पर कब्जा करेगा तो दूसरे लोगों से कब्जे कैसे खाली करवाए जाएंगे.
पढ़ें- इंदिरा रसोई पर रार तो डोटासरा ने किया पलटवार, कहा- जुमलेबाजी बंद करे BJP सरकार
शास्त्री नगर सर्किल पर नगर निगम की ओर से वक्फ बोर्ड की जमीन पर विज्ञापन करके पैसा लिया जा रहा है. यहां भी नगर निगम से पैसा वसूल करने के लिए कहा गया है. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. खानू खान बुधवाली ने कहा कि सबसे अच्छा काम चित्तौड़गढ़ के कपासन में देखने को मिला है. यहां कमेटी अच्छे स्कूल, अच्छा मुसाफिरखाना चला रही है. यहां बच्चों को फ्री तालीम भी दी जा रही है. हॉल और मैरिज गार्डन भी एक व्यवस्था के तहत अच्छे चल रहे हैं.
लेकिन जैसे ही चित्तौड़गढ़ पहुंचे वहां फिर से कमेटी की काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिली. जहां वक्फ बोर्ड की जमीन की ऑडिट करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जो भी जमीन किराए पर दी गई है उसकी भी जांच कराई जाएगी. यहां कमेटी को भी हटाया जाएगा.