जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में शनिवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 में अपने रिश्तेदार के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया (police arrested fake candidate) है.
सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि हवा सड़क सिविल लाइंस स्थित यश विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का परीक्षा केंद्र था. पुलिस को एसओजी और कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से ही सूचना मिली की परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी जितेश कुमार मीणा के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा दे रहा है. जिस पर सोडाला थाना पुलिस तुरंत परीक्षा केंद्र पर पहुंची और केंद्र अधीक्षक को इस बारे में अवगत करवाया.
पढ़ें: सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी, 2 लाख रुपए में हुआ था सौदा
पुलिस ने जांचे दस्तावेज तो अभ्यर्थी ने किया पूरी परीक्षा देने का अनुरोध: जब पुलिस ने जितेश कुमार मीणा के रोल नंबर की जांच की तो परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ने खुद को जितेश बताया और पूरी परीक्षा देने का आग्रह किया. जब अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड आदि चेक किए गए तो उसमें फोटो परीक्षा दे रहे युवक की ही लगी हुई पाई गई. जिस पर नियमानुसार अंडरटेकिंग प्राप्त कर युवक को परीक्षा देने की अनुमति दी गई और साथ ही उस पर पूरी परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी गई.
आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की: परीक्षा पूरी होने के बाद जब परीक्षार्थी के हुलिए का मिलान राजस्थान कर्मचारी बोर्ड जयपुर की ओर से परीक्षा सेंटर पर उपलब्ध करवाई गई अटेंडेंस शीट पर चश्पा फोटो से किया गया तो मिलान नहीं हुआ. इस पर जब पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम कैलाश चंद मीणा बताया और साथ ही अपने रिश्तेदार जितेश कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की. जिस पर पुलिस ने युवक को परीक्षा केंद्र से हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
वहीं, शनिवार शाम को परीक्षा केंद्र अधीक्षक बाबूलाल शर्मा की ओर से सोडाला थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई और मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे अभ्यर्थी जितेश कुमार मीणा की तलाश में जुटी हुई है और गिरफ्त में आए आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है.