ETV Bharat / city

गोविंददेवजी मंदिर में बरसाना की लठमार होली, नृत्य और गायन की जुगलबंदी आई नजर

शहर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सव में (Fag Utsav at Govind Dev Ji Mandir) रविवार को विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली की प्रस्तुति 30 से अधिक कलाकारों ने दी. इस मौके पर होली की धमाल के बीच नृत्य और गायन की जुगलबंदी भी नजर आई.

Fag Utsav at Govind Dev Ji Mandir
गोविंददेवजी मंदिर में बरसाना की लठमार होली
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 11:23 PM IST

जयपुर. शहर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सव (Fag Utsav at Govind Dev Ji Mandir) में रविवार को विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर होली की धमाल के बीच नृत्य और गायन की जुगलबंदी भी नजर आई. कोरोना की वजह से 2 साल बाद गोविंद देवजी मंदिर में होली महोत्सव आयोजित किया गया.

रविवार को दो साल बाद होलिकोत्सव के तहत शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के दरबार में फाग-राग के साथ गोपियों ने मंदिर में जमकर लट्‌ठमार होली खेली. 30 से अधिक कलाकारों ने बरसाने की लठमार होली को गोविंद की नगरी में साकार कर दिया.

पढ़ें: टूटेगी 25 साल पुरानी परंपरा, खजाने वालों का रास्ता के बजाए गोविंददेवजी मंदिर के बाहर होगा होली का डांडा पूजन

'बरसाने की छोरी है, नंद गांव को छोरा है..., आ जइयो श्याम बरसाने गांव... जैसी होली की प्रस्तुति पर करीब दो दर्जन कलाकारों ने लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी. रविवार का दिन होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजुम कोरोना काल के बाद पहली बार देखने को मिला. वहीं इससे पहले संजय रायजादा व मंजू शर्मा ने 'रंग बरसे गुलाबी दोय नैना में... होली की धमाल पेश की. इस बीच समंदर खा ने भी प्रस्तुति दी.

पढ़ें: Jaipur Foundation Day 2021: हेरिटेज और ग्रेटर निगम महापौर ने दिया गणेश जी को पहला न्यौता, एक साथ की पूजा

शाम को श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से फागोत्सव कार्यक्रम हुआ. योगेश पाराशर ने गणेश वंदना के बाद 'बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली... से कार्यक्रम शुरू किया. इसके बाद संस्था के शंकर नाटाणी ने 'हो रहो बाबा की नगरी में केसर चंदन को छिड़काव, राजू महरवाल ने 'तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से होली खेलेंगा आपा गिरधर गोपाल से', आशुतोष शर्मा ने 'मेरा श्याम रंगीला पलका उघाडो फागण आ गयो...', नीतू गुप्ता ने 'होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में...' जैसे भजनों की प्रस्तुति दी.

जयपुर. शहर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सव (Fag Utsav at Govind Dev Ji Mandir) में रविवार को विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर होली की धमाल के बीच नृत्य और गायन की जुगलबंदी भी नजर आई. कोरोना की वजह से 2 साल बाद गोविंद देवजी मंदिर में होली महोत्सव आयोजित किया गया.

रविवार को दो साल बाद होलिकोत्सव के तहत शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के दरबार में फाग-राग के साथ गोपियों ने मंदिर में जमकर लट्‌ठमार होली खेली. 30 से अधिक कलाकारों ने बरसाने की लठमार होली को गोविंद की नगरी में साकार कर दिया.

पढ़ें: टूटेगी 25 साल पुरानी परंपरा, खजाने वालों का रास्ता के बजाए गोविंददेवजी मंदिर के बाहर होगा होली का डांडा पूजन

'बरसाने की छोरी है, नंद गांव को छोरा है..., आ जइयो श्याम बरसाने गांव... जैसी होली की प्रस्तुति पर करीब दो दर्जन कलाकारों ने लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी. रविवार का दिन होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजुम कोरोना काल के बाद पहली बार देखने को मिला. वहीं इससे पहले संजय रायजादा व मंजू शर्मा ने 'रंग बरसे गुलाबी दोय नैना में... होली की धमाल पेश की. इस बीच समंदर खा ने भी प्रस्तुति दी.

पढ़ें: Jaipur Foundation Day 2021: हेरिटेज और ग्रेटर निगम महापौर ने दिया गणेश जी को पहला न्यौता, एक साथ की पूजा

शाम को श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से फागोत्सव कार्यक्रम हुआ. योगेश पाराशर ने गणेश वंदना के बाद 'बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली... से कार्यक्रम शुरू किया. इसके बाद संस्था के शंकर नाटाणी ने 'हो रहो बाबा की नगरी में केसर चंदन को छिड़काव, राजू महरवाल ने 'तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से होली खेलेंगा आपा गिरधर गोपाल से', आशुतोष शर्मा ने 'मेरा श्याम रंगीला पलका उघाडो फागण आ गयो...', नीतू गुप्ता ने 'होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में...' जैसे भजनों की प्रस्तुति दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.