जयपुर: प्रदेश की 144 जेलों में बंद 23 हजार से अधिक कैदियों को उनके परिजनों से फेस टू फेस मुलाकात (Face To Face) करने का मौका मिल सकेगा. जिसके चलते कैदियों के मानसिक अवसाद (Depression) में भी कमी देखने को मिलेगी.
कैदियों और परिजनों के मेल मिलाप की प्रक्रिया को पूर्व की भांति ही रखा गया है. परिजनों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा. इस दौरान परिजन नियम अनुसार कैदी को सामान भी दे सकेंगे.
जेल विभाग ने रखी शर्त
परिजनों और कैदियों (Prisoners Family) की फेस टू फेस (Face To Face) मुलाकात के लिए जेल विभाग (Jail Vibhag) ने एक शर्त रखी है. जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज (Both Dosage Of Corona Vaccine) लगवा चुके परिजन ही जेल में बंद कैदी (Qaidi) से फेस टू फेस मुलाकात (Face To Face Meeting) कर सकेंगे.
नियमों के साथ मिलेगी Entry
कैदी से मुलाकात करने से पहले परिजनों को फाइनल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. उसके बाद ही मुलाकात की अनुमति प्रदान की जाएगी.सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को परिजन जेल में बंद कैदियों से फेस टू फेस मुलाकात कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पहले की तरह जेल विभाग की ओर से पर्ची दी जाएगी. जिस पर कैदी की तमाम जानकारी और उससे मिलने का दिन और समय अंकित होगा.