ETV Bharat / city

प्रदेश भर के जेल में बंद कैदियों पर लगा बैन हटा, अब 13 नवंबर से होगी परिजनों से Face To Face मुलाकात - नियमों के साथ मिलेगी Entry

वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के चलते मार्च 2020 से जेल में बंद कैदियों और उनके परिजनों की फेस टू फेस (Face To Face) मुलाकात (Face To Face Mulakat) को 13 नवंबर से एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. इसे लेकर जेल विभाग (Jail Vibhag) ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.

Jaipur
कैदियों पर लगा बैन हटा
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 1:12 PM IST

जयपुर: प्रदेश की 144 जेलों में बंद 23 हजार से अधिक कैदियों को उनके परिजनों से फेस टू फेस मुलाकात (Face To Face) करने का मौका मिल सकेगा. जिसके चलते कैदियों के मानसिक अवसाद (Depression) में भी कमी देखने को मिलेगी.

कैदियों और परिजनों के मेल मिलाप की प्रक्रिया को पूर्व की भांति ही रखा गया है. परिजनों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा. इस दौरान परिजन नियम अनुसार कैदी को सामान भी दे सकेंगे.

पढ़ें-#JeeneDo: शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली करतूत, छात्रा ने गुरु पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जेल विभाग ने रखी शर्त

परिजनों और कैदियों (Prisoners Family) की फेस टू फेस (Face To Face) मुलाकात के लिए जेल विभाग (Jail Vibhag) ने एक शर्त रखी है. जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज (Both Dosage Of Corona Vaccine) लगवा चुके परिजन ही जेल में बंद कैदी (Qaidi) से फेस टू फेस मुलाकात (Face To Face Meeting) कर सकेंगे.

नियमों के साथ मिलेगी Entry

कैदी से मुलाकात करने से पहले परिजनों को फाइनल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. उसके बाद ही मुलाकात की अनुमति प्रदान की जाएगी.सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को परिजन जेल में बंद कैदियों से फेस टू फेस मुलाकात कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पहले की तरह जेल विभाग की ओर से पर्ची दी जाएगी. जिस पर कैदी की तमाम जानकारी और उससे मिलने का दिन और समय अंकित होगा.

जयपुर: प्रदेश की 144 जेलों में बंद 23 हजार से अधिक कैदियों को उनके परिजनों से फेस टू फेस मुलाकात (Face To Face) करने का मौका मिल सकेगा. जिसके चलते कैदियों के मानसिक अवसाद (Depression) में भी कमी देखने को मिलेगी.

कैदियों और परिजनों के मेल मिलाप की प्रक्रिया को पूर्व की भांति ही रखा गया है. परिजनों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा. इस दौरान परिजन नियम अनुसार कैदी को सामान भी दे सकेंगे.

पढ़ें-#JeeneDo: शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली करतूत, छात्रा ने गुरु पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जेल विभाग ने रखी शर्त

परिजनों और कैदियों (Prisoners Family) की फेस टू फेस (Face To Face) मुलाकात के लिए जेल विभाग (Jail Vibhag) ने एक शर्त रखी है. जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज (Both Dosage Of Corona Vaccine) लगवा चुके परिजन ही जेल में बंद कैदी (Qaidi) से फेस टू फेस मुलाकात (Face To Face Meeting) कर सकेंगे.

नियमों के साथ मिलेगी Entry

कैदी से मुलाकात करने से पहले परिजनों को फाइनल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. उसके बाद ही मुलाकात की अनुमति प्रदान की जाएगी.सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को परिजन जेल में बंद कैदियों से फेस टू फेस मुलाकात कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पहले की तरह जेल विभाग की ओर से पर्ची दी जाएगी. जिस पर कैदी की तमाम जानकारी और उससे मिलने का दिन और समय अंकित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.