जयपुर. यूं तो प्यार का इजहार कभी भी किया जा सकता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक के मौके पर अपने प्यार का इजहार करने का एहसास कुछ अलग ही होता है. ऐसे में इस बार इजहार-ए-मोहब्बत का सप्ताह रविवार से शुरू हो रहा है. ऐसे में मोहब्बत करने वालों को इस सप्ताह का बेसब्री से इंतजार रहता है. पूरे सप्ताह प्रेमी जोड़े अपने क्रश के लिए अपने दिल में छिपे प्यार के खूबसूरत जज्बातों को खुले दिल से बयां कर पाते हैं.
बता दें कि वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से रोज डे के साथ शुरू हो रहा है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देते है. वहीं, दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे होगा, जो सबसे रोमांटिक दिन होता है, क्योंकि इस दिन लवर्स को अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करने का मौका मिलता है. इसके बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर पार्टनर चॉकलेट उपहार में देकर अपने रिश्तों की मिठास को बढ़ाते है. 10 फरवरी को टेडी डे बचपन की यादों को वास ताजा करता है.
यह भी पढ़ें: दिग्गजों की अग्निपरीक्षा : निकाय प्रमुखों के परिणाम तय करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों की साख
इसके साथ ही पांचवा दिन प्रेमी जोड़े को उनके रिश्तों को जिंदगी भर हर हालातों में साथ निभाने का वादा यानी प्रॉमिस डे होगा. वहीं, 12 फरवरी को हग डे पर प्रेमी युगल अपने प्रेम की मिठास बढ़ाते हैं. इसके साथ ही 13 फरवरी को किस डे पर पार्टनर अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं. इसके साथ ही अगले दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, जिसका हर एक प्रेमी को बेसब्री से इंतजार है. यह दिन प्यार के जश्न, खूबसूरत लम्हों को जीने का दिन है.