जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली घी, मशीन और विभिन्न ब्रांड के रैपर आदि सामान बरामद किया है.
पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें फैक्ट्री का संचालक भी शामिल है. इसके साथ ही नकली घी राजधानी में किन-किन क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा था. इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
पढ़ेंः जयपुरः कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने लिए विभिन्न ख्यातिमान डॉक्टर से सलाह
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने चाकसू थाना पुलिस के साथ मिलकर दो मंजिला मकान में दबिश देकर नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली घी, पैकिंग मशीन, महंगे ब्रांड के रैपर आदि उपकरण बरामद किए. साथ ही पुलिस को मौके पर सरस, लोटस, कृष्णा, मधुबन, अमूल आदि की पैकिंग में भरा हुआ नकली घी भी बरामद हुआ. जो राजधानी जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था.
वहीं पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक अनिल अग्रवाल, सहित मोहन लाल, रमेश और अतिल उर्फ रहमान को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में विभिन्न ब्रांड के रैपर आगरा से लाने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.