ETV Bharat / city

कोरोना में अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं पर शिकंजा, 15 भट्टियां और 22 हजार लीटर वॉश किया नष्ट

जयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22000 लीटर वाश नष्ट किया है और 15 अवैध शराब की भट्टियों को भी नष्ट किया है. वहीं 200 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है.

Excise department action,  jaipur news
जयपुर में अवैध शराब
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में अवैध शराब का कारोबार भी तेज हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर अवैध हथकढ़ शराब का कारोबार चल रहा है. आबकारी विभाग की ओर से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. आबकारी विभाग की टीम ने जमवारामगढ़ के आंधी थाना इलाके में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें: करौली: 3 शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मौज मस्ती के लिए करते थे चोरी

आबकारी विभाग ने 22000 लीटर वाश नष्ट किया है और 15 अवैध शराब की भट्टियां भी नष्ट किया है. टीम ने आंधी थाना इलाके में चौकीदार मीणा की ढाणी, पेपर वाड़ा की ढाणी, बटवाडी की ढाणी में छापामार कार्रवाई करते हुए 200 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है.

टायर फटने से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक्सप्रेस हाईवे पर चलते ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे ट्रक का अचानक टायर फट गया. ट्रक का टायर फटने से ट्रक में भरे ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर सड़क पर बिखर गए. सिलेंडर गोवा से आए थे और ऑक्सीजन भरने के लिए गुडगांव जा रहे थे. ट्रक में करीब 58 ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर भरे हुए थे. ट्रक में चालक और खलासी दोनों को हल्की चोटें आई है.

एसीबी की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

भट्टा बस्ती थाना में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भट्ठा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल रउफ को 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. मामले में भट्टा बस्ती थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह की भूमिका भी संदिग्ध है. थाना अधिकारी की तलाश में एसीबी की टीम गठित की गई है. एसीबी की टीम को थानाधिकारी के सरकारी आवास की तलाशी के दौरान हथियार और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. 315 बोर का एक देशी कट्टा, 9 कारतूस 315 बोर के, दो कारतूस 7.62 एमएम, 5 कटार और 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. अवैध हथियारों और मादक पदार्थ मिलने पर एसीबी की ओर से एक और अभियोग दर्ज किया गया है. एसीबी की टीम आरोपी के ठिकानों की तलाशी ले रही है.

फोन पर केवाईसी अपडेट का झांसा देकर लाखों की ठगी

जवाहर सर्किल थाना इलाके में फोन पर केवाईसी अपडेट का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक केवाईसी अपडेट के नाम पर ऑनलाइन एक लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई है.

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में अवैध शराब का कारोबार भी तेज हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर अवैध हथकढ़ शराब का कारोबार चल रहा है. आबकारी विभाग की ओर से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. आबकारी विभाग की टीम ने जमवारामगढ़ के आंधी थाना इलाके में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें: करौली: 3 शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मौज मस्ती के लिए करते थे चोरी

आबकारी विभाग ने 22000 लीटर वाश नष्ट किया है और 15 अवैध शराब की भट्टियां भी नष्ट किया है. टीम ने आंधी थाना इलाके में चौकीदार मीणा की ढाणी, पेपर वाड़ा की ढाणी, बटवाडी की ढाणी में छापामार कार्रवाई करते हुए 200 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है.

टायर फटने से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक्सप्रेस हाईवे पर चलते ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे ट्रक का अचानक टायर फट गया. ट्रक का टायर फटने से ट्रक में भरे ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर सड़क पर बिखर गए. सिलेंडर गोवा से आए थे और ऑक्सीजन भरने के लिए गुडगांव जा रहे थे. ट्रक में करीब 58 ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर भरे हुए थे. ट्रक में चालक और खलासी दोनों को हल्की चोटें आई है.

एसीबी की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

भट्टा बस्ती थाना में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भट्ठा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल रउफ को 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. मामले में भट्टा बस्ती थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह की भूमिका भी संदिग्ध है. थाना अधिकारी की तलाश में एसीबी की टीम गठित की गई है. एसीबी की टीम को थानाधिकारी के सरकारी आवास की तलाशी के दौरान हथियार और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. 315 बोर का एक देशी कट्टा, 9 कारतूस 315 बोर के, दो कारतूस 7.62 एमएम, 5 कटार और 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. अवैध हथियारों और मादक पदार्थ मिलने पर एसीबी की ओर से एक और अभियोग दर्ज किया गया है. एसीबी की टीम आरोपी के ठिकानों की तलाशी ले रही है.

फोन पर केवाईसी अपडेट का झांसा देकर लाखों की ठगी

जवाहर सर्किल थाना इलाके में फोन पर केवाईसी अपडेट का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक केवाईसी अपडेट के नाम पर ऑनलाइन एक लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.