जयपुर. जमवारामगढ़ और आमेर तहसील में हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 65 लीटर हथकढ़ शराब और 3 दर्जन पव्वे देसी शराब बरामद किए गए हैं. आबकारी थानाधिकारी प्रह्लाद मीणा के मुताबिक बटवाडी की ढाणी, सुभाष चौक, बास बदनपुरा, मानबाग, जयसिंहपुरा खोर, लांगड़ियावास, डांगरवाड़ा खुर्द, हरि किशनपुरा, मीणा का बाढ़, नायला, मानोता, ड्योढ़ा डूंगर में श्मशान घाट के पास दबिश दी गई. इस दौरान 1500 लीटर वॉश और तीन भट्टियां भी नष्ट की गई हैं.
मीणा का बाढ़ में सुरेश उर्फ सूर्या मीणा के कब्जे से 10 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई है. जयसिंहपुरा खोर में सुरेश सांसी के कब्जे से 36 पव्वे देसी शराब बरामद की गई है. लॉकडाउन में हथकढ़ शराब माफियाओं ने फिर से अवैध शराब बनाने की अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है. इस कार्रवाई की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए. आबकारी पुलिस ने शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण और लोहे के ड्रम भी जप्त किए हैं. फिलहाल शराब माफियाओं की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- वीकेंड कर्फ्यू में शराब बेचते कैमरे में कैद, 72 घंटे के लिए ठेका सील
तेज आवाज में डीजे बजाने पर भी कार्रवाई
जयपुर जिले की आंधी थाना पुलिस ने आंधी अस्पताल के सामने तेज आवाज में डीजे बजाने पर राजस्थान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने डीजे को भी जप्त किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिना लाइसेंस और बिना परमिशन के तेज आवाज में टेंपो में डीजे रखकर बजा रहा था.
आंधी थाना पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत 1 अप्रैल से अबतक 19 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए 16,600 रुपये जुर्माना वसूल किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई की गई.
कानोता बांध में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी
राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में कानोता बांध में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर आमेर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बांध से बाहर निकाला. शव 3- 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस जांच कर रही है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस शव की शिनाख्त कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.