जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ थाना इलाके में छोटी चौपड़ गंगौरी बाजार स्थित आबकारी निरोधक दल के कार्यालय में दो सिपाहियों ने मिलकर एक सिपाही के सिर पर पत्थर मार कर जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के बाद दोनों सिपाही मौके से फरार हो गए. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कार्यालय सहायक आबकारी अधिकारी, सिपाही सूरत सिंह ने पुलिस में शिकायत (2 constables attacked another constable in jaipur ) दर्ज करवाया है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सहायक आबकारी अधिकारी के कार्यालय में सिपाही सूरत सिंह कंप्यूटर पर आबकारी आयुक्त की चाही गई सूचना को लेकर काम कर रहा था. उसी समय सिपाही महेश कुमार, जोकि आबकारी थाना दूदू में कार्यरत है. वह कार्यालय में आया और कार्यालय में सिपाही अमर सिंह से कुछ बात करने लगा. अमर सिंह से कुछ देर बात करने के बाद महेश कुमार कार्यालय के अंदर कंप्यूटर पर काम कर रहे सूरत सिंह के पास आया, और उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी निकालने का उसपर दबाव बनाने लगा. जब आवश्यक कार्य का हवाला देकर सूरत सिंह ने कुछ देर बाद आधार कार्ड की कॉपी निकालने की बात कही तो महेश कुमार भड़क गया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए सूरत सिंह के साथ मारपीट करने (2 constables attacked another constable in jaipur) लगा.
महेश कुमार ने मारपीट के दौरान सूरत सिंह की वर्दी फाड़ी और फिर गेट के पास रखे हुए पत्थर को उठाकर सूरत पर वार करने लगा. जब सूरत सिंह ने खुद को बचाने का प्रयास किया, तभी सिपाही अमर सिंह ने सूरत के हाथ पीछे से पकड़ लिए. इस पर महेश कुमार ने पत्थर से सिर पर वार कर सूरत सिंह को लहूलुहान कर दिया. इस हमले में सूरत सिंह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद दोनों सिपाही महेश और अमर मौके से फरार हो गए.
शोर शराबा सुन कर कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारी भाग कर आए. कर्मचारियों ने घायल सूरत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं अस्पताल में इलाज कराने के बाद सूरत सिंह ने नाहरगढ़ थाने पहुंच कर महेश कुमार और अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की.