जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना (Mansarovar Police Station) इलाके में रहने वाली पूर्व मंत्री कमला भील को उनका ही केयर टेकर धोखा दे लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गया. पूर्व मंत्री कमला भील को वारदात के ढाई साल बाद इसका पता चला. इसके बाद पूर्व मंत्री की बेटी ने मानसरोवर थाने में केयरटेकर मन्नालाल चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
आखरी बार ढाई वर्ष पूर्व ऑपरेट किया था लॉकर
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कावेरी पथ निवासी पूर्व मंत्री कमला भील का विधानसभा के पास स्थित एसबीआई बैंक (SBI Bank) में लॉकर है. जिसे 12 नवंबर को खोला गया. लॉकर में रखे हुए जेवर और कुछ कागज निकाल कर घर लाए गए. इस दौरान जेवर देखने में नकली प्रतीत हुए जिसकी ज्वेलर से जांच कराई गई तो सभी जेवर नकली होने का पता चला. कमला भील ने आखरी बार ढाई वर्ष पूर्व लॉकर को ऑपरेट किया था और आखरी बार जब वह लॉकर में जेवर रखने गई थी तो उस वक्त उनके साथ केयरटेकर मन्नालाल चौधरी भी बैंक गया था. ऐसे में मन्नालाल चौधरी पर यह आरोप लगाए गए हैं कि उसने लॉकर में नकली जेवर रखे और असली जेवर चुरा लिए.
यह भी पढ़ें - काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
स्वास्थ्य खराब होने के चलते रखा गया था केयरटेकर
वर्ष 2018 में कमला भील का स्वास्थ्य खराब होने के चलते अशोक विहार निवासी मन्नालाल चौधरी को केयरटेकर रखा गया था. जिसने कमला भील के साथ कुछ रुपयों की ठगी की जिसके चलते उसे काम से निकाल दिया गया. मुन्नालाल चौधरी का चरित्र सही नहीं होने के चलते उस पर ही लॉकर में नकली जेवर रखने और असली जेवर चुराने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 और 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.