जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादू के पिटारे से आज बजट के रूप में निकली सौगातों ने हर किसी को चौंका दिया है. इस बजट को कांग्रेस विधायकों ने तो सराहा ही है, साथ में सचिन पायलट जैसे उनकी पार्टी के प्रतिद्वंदी नेता को भी बजट की तारीफ करने पर मजबूर कर (Sachin Pilot on state Budget 2022) दिया है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज विधानसभा में पेश हुए प्रदेश के बजट की सराहना करते हुए इसे कृषि, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, सहित सभी क्षेत्रों के लिए विकासोन्मुखी एवं आमजन को राहत देने वाला बताया . उन्होंने इसे लोक कल्याणकारी बजट की संज्ञा दी. पायलट ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पक्षपातपूर्व रवैया अपनाने तथा कोविड महामारी के विपरीत समय में प्रदेश के हिस्से की राशि को समय पर जारी नहीं करने के बावजूद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कृषि को केन्द्र में रखते हुए आम उपभोक्ताओं पर बिजली के बिल का भार कम करने, दुग्ध उत्पादकों की सब्सिडी बढ़ाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने जैसी जनकल्याणकारी घोषणाएं की हैं, जो स्वागतयोग्य हैं.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री ने पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आश्वासन दिया था. बावजूद इसके अभी तक इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया गया. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस कार्य का जिम्मा लेने का फैसला लेते हुए ईआरसीपी कॉपोर्रेशन बनाया जाना सराहनीय कदम है.