राजस्थान में छाए राजनीतिक संकट के बीच सियासी घमासान जारी है. शह और मात के इस खेल में एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच दिनभर शब्द बाण चलते रहे. वहीं, शाम होते-होते सरकार में डिप्टी सीएम सचिन पायलट के वाट्सएप पर जारी एक मैसेज ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उनके ऑफिशियल ग्रुप पर संदेश में लिखा हुआ था कि राज्य की गहलोत सरकार अल्पमत में है और वे कल होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेंगे. इसके बाद से राजनीतिक पारा पूरी तरह से चढ़ गया है. वहीं, इससे पहले मंत्रियों और विधायकों ने अपने बयान जारी करके कांग्रेस के साथ होने की बात दोहराई है. राज्य के सियासी संकट के बीच दिनभर में क्या कुछ रहा खास...पढ़िये एक नजर में...
राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच दिनभर में क्या कुछ रहा खास पढ़ें एक नजर में - सचिन पायलट
04:28 July 13
राजस्थान में राजनीतिक हलचल
01:23 July 13
रघुवीर मीणा हो सकते हैं नए प्रदेशाध्यक्ष
रघुवीर मीणा को बनाया जा सकता है प्रदेशाध्यक्ष
CWC मेंबर और पूर्व सांसद रह चुके हैं रघुवीर मीणा
देर रात हो सकता है इस पर फैसला
01:00 July 13
राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान
राजेंद्र गुढ़ा का बयान 30 नहीं 3 विधायक पायलट के साथ
पायलट के साथ 30 नहीं 3 विधायक
संख्या बल हमारे पास है
बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में
23:03 July 12
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत दिल्ली रवाना
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत दिल्ली रवाना
जोधपुर से जयपुर आए थे शेखावत
कुछ देर रुकने के बाद हुए दिल्ली रवाना
22:46 July 12
राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी कल
राजस्थान कांग्रेस की कल होगी विधायक दल की बैठक
नहीं आने वाले विधायकों पर कांग्रेस पार्टी कर सकती है कार्रवाई
लेकिन यह कार्रवाई की प्रक्रिया होगी कल
22:25 July 12
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई अल्पमत में
प्रदेश की सियासी संग्राम के बीच भाजपा का बयान
अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई अल्पमत में
ईटीवी भारत से बातचीत में कहा तमाम सियासी घटनाक्रमों पर हे हमारी पैनी नजर बना रहे हैं आगे की रणनीति
कांग्रेस के आरोपों का भी किया खंडन कहां कांग्रेस की फूट ही ले डूबेगी सरकार को
21:55 July 12
अविनाश पांडे, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला एयरपोर्ट से हुए रवाना
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे कांग्रेस नेता अजय माकन रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे नेता अजय माकन रणदीप सुरजेवाला एयरपोर्ट से हुए रवाना
21:54 July 12
सियासी उठापटक के बीच शेखावत की भूमिका मानी जा रही है अहम
बिंदायका क्षेत्र में बताए जा रहे हैं शेखावत अभी
वही कैलाश चौधरी बीजेपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के लिए आए हैं जयपुर
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से कर रहे चर्चा
21:34 July 12
राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान...कहा-अशोक गहलोत की सरकार डूबना लगभग तय
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार डूबना लगभग तय
राठौड़ ने कहा मौजूदा घटनाक्रम ने सिद्ध कर दिया है अशोक गहलोत अपने कुनबे को संभाल पाने में हो गए हैं विफल
तीन दर्जन कांग्रेस विधायकों के बैठक में नागर दिल्ली में रहने ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस में अंतर क्लह चरम पर है -राठौड़
कहा- बीजेपी की इस अंतर कलह को भाजपा के ऊपर डालना गलत है
21:13 July 12
डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल नहीं लेंगे विधायक दल की बैठक में भाग
सचिन पायलट कल नहीं लेंगे कांग्रेस कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग
पायलट ने कहा अशोक गहलोत सरकार माइनॉरिटी में है
30 निर्दलीय और कांग्रेस के विधायकों का सपोर्ट है सचिन पायलट के साथ
सचिन पायलट के ऑफिशियल व्हाट्सअप ग्रुप में आया ये मैसेज
20:57 July 12
विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बड़ा बयान
जयपुर- विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बड़ा बयान
कहा- ये बड़े नेताओं की छोटी-मोटी लड़ाई,
छोटा आदमी गलत जगह जाता है तो पछताता है,
हम पैसों के पीछे नहीं दौड़ते, में मुख्यमंत्री के साथ हूं,
घर-परिवार में झगड़े होते रहते है
जो गलत है उसको SOG छोड़ने वाली नहीं
SOG की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
20:55 July 12
पायलट नही आ रहे जयपुर,अब सुबह विधायक दल की बैठक में ही होंगे शामिल
राजेंद्र बिधूड़ी भी पहुंचे जयपुर अब तक दिल्ली में थे
राजेंद्र बिधूड़ी आज पहली बार आ रहे हैं इस प्रकरण में सामने
19:42 July 12
मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों और मंत्रियों का पहुंचना हुआ शुरू
18:44 July 12
दिल्ली से कांग्रेस के तीन बड़े नेता आ रहे जयपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता अजय माकन
राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे पहुंच रहे हैं जयपुर
माना जा रहा है रात में 9:00 बजे होने वाली बैठक में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी रहेंगे मौजूद
18:38 July 12
सुबह 10.30 बजे होगी विधायक दल की बैठक
18:07 July 12
सचिन पायलट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट
-
Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020
सचिन पायलट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट
लिखा- सचिन पायलट को लेकर दुखी हूं
सरकार में किया गया साइडलाइन
17:27 July 12
राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान...कहा सीएम अपनी जांच एजेंसियों का कर रहे बेवजह इस्तेमाल
एसओजी द्वारा मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को नोटिस मिलने का मामला
भाजपा विधायक और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का बयान
कहा- बड़ी सरकार ने छोटी सरकार के जरिए उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को अपमानित करने का रचा षड्यंत्र
कहा- मुख्यमंत्री अपनी ही जांच एजेंसियों का कर रहे बेजा इस्तेमाल
कहां कांग्रेस अपने अंतर्विरोध के कारण स्वयं ही है असुरक्षित लेकिन मुख्यमंत्री भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाकर वैश्विक महामारी कोरोना वैक्सीन आगामी छिपाने में लगे हैं
16:42 July 12
डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज शाम राहुल गांधी से कर सकते हैं मुलाकात
15:57 July 12
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एसओजी द्वारा नोटिस दिए जाने का मामला
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
कहा- विभाग के मुखिया को एक साधारण सा डिप्टी एसपी नोटिस दे तो होता है ताज्जुब
कहा- रमेश मीणा का बयान जब मैंने देखा जिसमें वो बोलते हैं कि ना मैंने कोई शिकायत की, ना कोई परिवाद दर्ज किया और ना किसी ने उसे कुछ कहा फिर मुझे किस बात का नोटिस
पूरी तरीके से सरकार और सरकार का दिमाग असंतुलित हो चुका है -पूनियां
कहा-प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब विभाग के मुखिया को ही इस प्रकार के नोटिस मिले हो
कहा-124 (A) और 124 (B) का नोटिस मुख्यमंत्री जी पढ़ लेते तो पता चलता कि उनका उपहास हो रहा है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस घटनाक्रम से यह तो साबित हो गया कि मुख्यमंत्री जी एसओजी के जरिए अपने ही उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को डराकर उन्हें अपने पक्ष में करना चाह रहे हैं
उन्होंने कहा लेकिन उससे भी बढ़कर अब सिद्ध हो गया कि कांग्रेस के भीतर बड़ा अंतर्विरोध है ये तो खुलकर सामने आ रहा है
15:12 July 12
रात 9 बजे सीएम आवास में होगी मंत्रियों के साथ बैठक
रात 8:00 बजे बुलाया गया राजस्थान के कांग्रेस निर्दलीय विधायकों को भी मुख्यमंत्री आवास
इसके बाद 9:00 बजे होगी मंत्रियों के साथ बैठक
14:56 July 12
मंत्री अशोक चांदना ने दी नसीहत...
मंत्री अशोक चांदना का बयान कहां जिनकी पीढ़ियों को कांग्रेस ने दिया बहुत कुछ वह नहीं सोचे पार्टी को छोड़कर जाने की ऐसा करने से पहले देखें ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर
14:56 July 12
सभी विधायकों को बुलाया गया जयपुर अगले 5 दिन रहना है सभी विधायकों को जयपुर
14:33 July 12
सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट...
-
एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री निर्दलीय विधायकों समेत कई मंत्रियों को दिया गया है नोटिस लेकिन यह सामान्य पूछताछ का हिस्सा.
14:15 July 12
कांग्रेस MLA अमीन कागजी का बड़ा बयान
कांग्रेस MLA अमीन कागजी का बड़ा बयान
कागजी ने कहा- 5 से 18 MLA दिल्ली में हैं
आलाकमान के सामने रखना चहते हैं वो अपनी बात
कागजी ने कहा- सरकार पर कोई खतरा नहीं है
14:15 July 12
सीएम गहलोत और पायलट को SOG का नोटिस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को SOG का नोटिस
डिप्टी सीएम सचिन पायलट को SOG का नोटिस
विधायक खरीद-फरोख्त मामले में पायलट को नोटिस
कांग्रेस के अन्य विधायकों को भी SOG का नोटिस
विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में होगी पूछताछ
14:13 July 12
बीजेपी नेता ओम माथुर ने सिब्बल के ट्वीट का दिया जवाब
-
#Rajasthan जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है ... सूखे में खुर टूट जाते हैं https://t.co/tCCtDx0G3D
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Rajasthan जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है ... सूखे में खुर टूट जाते हैं https://t.co/tCCtDx0G3D
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) July 12, 2020#Rajasthan जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है ... सूखे में खुर टूट जाते हैं https://t.co/tCCtDx0G3D
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) July 12, 2020
बीजेपी नेता ओम माथुर ने सिब्बल के ट्वीट का दिया जवाब
कहा- जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है, सूखे में खुर टूट जाते हैं.
14:13 July 12
राजस्थान सियासी संकट पर कपिल सिब्बल का ट्वीट
राजस्थान सियासी संकट पर कपिल सिब्बल का ट्वीट
कांग्रेस पार्टी को इशारों इशारों में दी नसीहत
कहा- अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं. क्या हम तभी जागेंगे जब घोड़े हमारे अस्तबल से भाग जाएंगे.
13:42 July 12
राजस्थान सियासी घमासान के बीच बड़ी हलचल
CMR में मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी
मंत्री हरीश चौधरी, टीकाराम जुली और भंवर सिंह भाटी पहुंचे
भजनलाल जाटव, सालेह मोहम्मद और महेंद्र चौधरी भी पहुंचे
महेश जोशी, बाबूलाल नागर और रामलाल जाट भी पहुचें CMR
राजस्थान लॉ एंड ऑर्डर डीजी एमएल लाठर भी सीएम आवास में मौजूद
एसीबी SOG से जुड़े कुछ अधिकारी भी मौजूद
04:28 July 13
राजस्थान में राजनीतिक हलचल
राजस्थान में छाए राजनीतिक संकट के बीच सियासी घमासान जारी है. शह और मात के इस खेल में एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच दिनभर शब्द बाण चलते रहे. वहीं, शाम होते-होते सरकार में डिप्टी सीएम सचिन पायलट के वाट्सएप पर जारी एक मैसेज ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उनके ऑफिशियल ग्रुप पर संदेश में लिखा हुआ था कि राज्य की गहलोत सरकार अल्पमत में है और वे कल होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेंगे. इसके बाद से राजनीतिक पारा पूरी तरह से चढ़ गया है. वहीं, इससे पहले मंत्रियों और विधायकों ने अपने बयान जारी करके कांग्रेस के साथ होने की बात दोहराई है. राज्य के सियासी संकट के बीच दिनभर में क्या कुछ रहा खास...पढ़िये एक नजर में...
01:23 July 13
रघुवीर मीणा हो सकते हैं नए प्रदेशाध्यक्ष
रघुवीर मीणा को बनाया जा सकता है प्रदेशाध्यक्ष
CWC मेंबर और पूर्व सांसद रह चुके हैं रघुवीर मीणा
देर रात हो सकता है इस पर फैसला
01:00 July 13
राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान
राजेंद्र गुढ़ा का बयान 30 नहीं 3 विधायक पायलट के साथ
पायलट के साथ 30 नहीं 3 विधायक
संख्या बल हमारे पास है
बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में
23:03 July 12
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत दिल्ली रवाना
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत दिल्ली रवाना
जोधपुर से जयपुर आए थे शेखावत
कुछ देर रुकने के बाद हुए दिल्ली रवाना
22:46 July 12
राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी कल
राजस्थान कांग्रेस की कल होगी विधायक दल की बैठक
नहीं आने वाले विधायकों पर कांग्रेस पार्टी कर सकती है कार्रवाई
लेकिन यह कार्रवाई की प्रक्रिया होगी कल
22:25 July 12
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई अल्पमत में
प्रदेश की सियासी संग्राम के बीच भाजपा का बयान
अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई अल्पमत में
ईटीवी भारत से बातचीत में कहा तमाम सियासी घटनाक्रमों पर हे हमारी पैनी नजर बना रहे हैं आगे की रणनीति
कांग्रेस के आरोपों का भी किया खंडन कहां कांग्रेस की फूट ही ले डूबेगी सरकार को
21:55 July 12
अविनाश पांडे, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला एयरपोर्ट से हुए रवाना
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे कांग्रेस नेता अजय माकन रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे नेता अजय माकन रणदीप सुरजेवाला एयरपोर्ट से हुए रवाना
21:54 July 12
सियासी उठापटक के बीच शेखावत की भूमिका मानी जा रही है अहम
बिंदायका क्षेत्र में बताए जा रहे हैं शेखावत अभी
वही कैलाश चौधरी बीजेपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के लिए आए हैं जयपुर
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से कर रहे चर्चा
21:34 July 12
राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान...कहा-अशोक गहलोत की सरकार डूबना लगभग तय
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार डूबना लगभग तय
राठौड़ ने कहा मौजूदा घटनाक्रम ने सिद्ध कर दिया है अशोक गहलोत अपने कुनबे को संभाल पाने में हो गए हैं विफल
तीन दर्जन कांग्रेस विधायकों के बैठक में नागर दिल्ली में रहने ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस में अंतर क्लह चरम पर है -राठौड़
कहा- बीजेपी की इस अंतर कलह को भाजपा के ऊपर डालना गलत है
21:13 July 12
डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल नहीं लेंगे विधायक दल की बैठक में भाग
सचिन पायलट कल नहीं लेंगे कांग्रेस कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग
पायलट ने कहा अशोक गहलोत सरकार माइनॉरिटी में है
30 निर्दलीय और कांग्रेस के विधायकों का सपोर्ट है सचिन पायलट के साथ
सचिन पायलट के ऑफिशियल व्हाट्सअप ग्रुप में आया ये मैसेज
20:57 July 12
विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बड़ा बयान
जयपुर- विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बड़ा बयान
कहा- ये बड़े नेताओं की छोटी-मोटी लड़ाई,
छोटा आदमी गलत जगह जाता है तो पछताता है,
हम पैसों के पीछे नहीं दौड़ते, में मुख्यमंत्री के साथ हूं,
घर-परिवार में झगड़े होते रहते है
जो गलत है उसको SOG छोड़ने वाली नहीं
SOG की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
20:55 July 12
पायलट नही आ रहे जयपुर,अब सुबह विधायक दल की बैठक में ही होंगे शामिल
राजेंद्र बिधूड़ी भी पहुंचे जयपुर अब तक दिल्ली में थे
राजेंद्र बिधूड़ी आज पहली बार आ रहे हैं इस प्रकरण में सामने
19:42 July 12
मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों और मंत्रियों का पहुंचना हुआ शुरू
18:44 July 12
दिल्ली से कांग्रेस के तीन बड़े नेता आ रहे जयपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता अजय माकन
राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे पहुंच रहे हैं जयपुर
माना जा रहा है रात में 9:00 बजे होने वाली बैठक में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी रहेंगे मौजूद
18:38 July 12
सुबह 10.30 बजे होगी विधायक दल की बैठक
18:07 July 12
सचिन पायलट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट
-
Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020Sad to see my erstwhile colleague, @SachinPilot too, being sidelined and persecuted by Rajasthan CM, @ashokgehlot51 . Shows that talent and capability find little credence in the @INCIndia .
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2020
सचिन पायलट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट
लिखा- सचिन पायलट को लेकर दुखी हूं
सरकार में किया गया साइडलाइन
17:27 July 12
राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान...कहा सीएम अपनी जांच एजेंसियों का कर रहे बेवजह इस्तेमाल
एसओजी द्वारा मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को नोटिस मिलने का मामला
भाजपा विधायक और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का बयान
कहा- बड़ी सरकार ने छोटी सरकार के जरिए उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को अपमानित करने का रचा षड्यंत्र
कहा- मुख्यमंत्री अपनी ही जांच एजेंसियों का कर रहे बेजा इस्तेमाल
कहां कांग्रेस अपने अंतर्विरोध के कारण स्वयं ही है असुरक्षित लेकिन मुख्यमंत्री भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाकर वैश्विक महामारी कोरोना वैक्सीन आगामी छिपाने में लगे हैं
16:42 July 12
डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज शाम राहुल गांधी से कर सकते हैं मुलाकात
15:57 July 12
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एसओजी द्वारा नोटिस दिए जाने का मामला
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
कहा- विभाग के मुखिया को एक साधारण सा डिप्टी एसपी नोटिस दे तो होता है ताज्जुब
कहा- रमेश मीणा का बयान जब मैंने देखा जिसमें वो बोलते हैं कि ना मैंने कोई शिकायत की, ना कोई परिवाद दर्ज किया और ना किसी ने उसे कुछ कहा फिर मुझे किस बात का नोटिस
पूरी तरीके से सरकार और सरकार का दिमाग असंतुलित हो चुका है -पूनियां
कहा-प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब विभाग के मुखिया को ही इस प्रकार के नोटिस मिले हो
कहा-124 (A) और 124 (B) का नोटिस मुख्यमंत्री जी पढ़ लेते तो पता चलता कि उनका उपहास हो रहा है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस घटनाक्रम से यह तो साबित हो गया कि मुख्यमंत्री जी एसओजी के जरिए अपने ही उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को डराकर उन्हें अपने पक्ष में करना चाह रहे हैं
उन्होंने कहा लेकिन उससे भी बढ़कर अब सिद्ध हो गया कि कांग्रेस के भीतर बड़ा अंतर्विरोध है ये तो खुलकर सामने आ रहा है
15:12 July 12
रात 9 बजे सीएम आवास में होगी मंत्रियों के साथ बैठक
रात 8:00 बजे बुलाया गया राजस्थान के कांग्रेस निर्दलीय विधायकों को भी मुख्यमंत्री आवास
इसके बाद 9:00 बजे होगी मंत्रियों के साथ बैठक
14:56 July 12
मंत्री अशोक चांदना ने दी नसीहत...
मंत्री अशोक चांदना का बयान कहां जिनकी पीढ़ियों को कांग्रेस ने दिया बहुत कुछ वह नहीं सोचे पार्टी को छोड़कर जाने की ऐसा करने से पहले देखें ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर
14:56 July 12
सभी विधायकों को बुलाया गया जयपुर अगले 5 दिन रहना है सभी विधायकों को जयपुर
14:33 July 12
सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट...
-
एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री निर्दलीय विधायकों समेत कई मंत्रियों को दिया गया है नोटिस लेकिन यह सामान्य पूछताछ का हिस्सा.
14:15 July 12
कांग्रेस MLA अमीन कागजी का बड़ा बयान
कांग्रेस MLA अमीन कागजी का बड़ा बयान
कागजी ने कहा- 5 से 18 MLA दिल्ली में हैं
आलाकमान के सामने रखना चहते हैं वो अपनी बात
कागजी ने कहा- सरकार पर कोई खतरा नहीं है
14:15 July 12
सीएम गहलोत और पायलट को SOG का नोटिस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को SOG का नोटिस
डिप्टी सीएम सचिन पायलट को SOG का नोटिस
विधायक खरीद-फरोख्त मामले में पायलट को नोटिस
कांग्रेस के अन्य विधायकों को भी SOG का नोटिस
विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में होगी पूछताछ
14:13 July 12
बीजेपी नेता ओम माथुर ने सिब्बल के ट्वीट का दिया जवाब
-
#Rajasthan जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है ... सूखे में खुर टूट जाते हैं https://t.co/tCCtDx0G3D
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Rajasthan जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है ... सूखे में खुर टूट जाते हैं https://t.co/tCCtDx0G3D
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) July 12, 2020#Rajasthan जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है ... सूखे में खुर टूट जाते हैं https://t.co/tCCtDx0G3D
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) July 12, 2020
बीजेपी नेता ओम माथुर ने सिब्बल के ट्वीट का दिया जवाब
कहा- जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मज़ा है, सूखे में खुर टूट जाते हैं.
14:13 July 12
राजस्थान सियासी संकट पर कपिल सिब्बल का ट्वीट
राजस्थान सियासी संकट पर कपिल सिब्बल का ट्वीट
कांग्रेस पार्टी को इशारों इशारों में दी नसीहत
कहा- अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं. क्या हम तभी जागेंगे जब घोड़े हमारे अस्तबल से भाग जाएंगे.
13:42 July 12
राजस्थान सियासी घमासान के बीच बड़ी हलचल
CMR में मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी
मंत्री हरीश चौधरी, टीकाराम जुली और भंवर सिंह भाटी पहुंचे
भजनलाल जाटव, सालेह मोहम्मद और महेंद्र चौधरी भी पहुंचे
महेश जोशी, बाबूलाल नागर और रामलाल जाट भी पहुचें CMR
राजस्थान लॉ एंड ऑर्डर डीजी एमएल लाठर भी सीएम आवास में मौजूद
एसीबी SOG से जुड़े कुछ अधिकारी भी मौजूद