जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है और अब सड़क सुरक्षा माह में ट्रांसपोर्ट यूनियन भी भाग ले रही है और आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है.
राजधानी जयपुर में गुरुवार से जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स चैंबर्स की ओर से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के डीटीओ वीरेंद्र सिंह राठौड़ रहे. बता दें कि वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को हाल ही में सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया था.
बता दें कि वीरेंद्र सिंह राठौर ने सड़क सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य किया था. जिसके चलते उन्हें केंद्रीय मंत्रालय ने सम्मानित किया था. सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग के समन्वय के साथ लगातार एक महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू भी मौजूद रहे.
इस दौरान वीरेंद्र सिंह राठौड़ और डीसीपी ट्रैफिक की ओर से आमजन को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया और उन्हें वाहनों को सतर्कता से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. जयपुर शहर के डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 18 जनवरी से ही परिवहन विभाग के समन्वयक के साथ सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता था, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है और आज ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस भी लगातार समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रोग्राम आयोजित कर रही है और हमारा उद्देश्य यही है कि जल्द से जल्द प्रदेश के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.