ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा माह को लेकर जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स चैंबर्स एसोसिएशन ने आयोजित किया कार्यक्रम - जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स चैंबर्स एसोसिएशन

प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सड़क सुरक्षा माह में ट्रांसपोर्ट यूनियन भी भाग ले रहा है. इस अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Road safety month
सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है और अब सड़क सुरक्षा माह में ट्रांसपोर्ट यूनियन भी भाग ले रही है और आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है.

राजधानी जयपुर में गुरुवार से जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स चैंबर्स की ओर से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के डीटीओ वीरेंद्र सिंह राठौड़ रहे. बता दें कि वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को हाल ही में सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया था.

सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बता दें कि वीरेंद्र सिंह राठौर ने सड़क सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य किया था. जिसके चलते उन्हें केंद्रीय मंत्रालय ने सम्मानित किया था. सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग के समन्वय के साथ लगातार एक महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू भी मौजूद रहे.

इस दौरान वीरेंद्र सिंह राठौड़ और डीसीपी ट्रैफिक की ओर से आमजन को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया और उन्हें वाहनों को सतर्कता से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. जयपुर शहर के डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 18 जनवरी से ही परिवहन विभाग के समन्वयक के साथ सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता था, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है और आज ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

पढ़ें- मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की ली बैठक, कहा- 15वें वित्त आयोग की राशि का करें बेहतर उपयोग

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस भी लगातार समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रोग्राम आयोजित कर रही है और हमारा उद्देश्य यही है कि जल्द से जल्द प्रदेश के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है और अब सड़क सुरक्षा माह में ट्रांसपोर्ट यूनियन भी भाग ले रही है और आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है.

राजधानी जयपुर में गुरुवार से जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स चैंबर्स की ओर से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के डीटीओ वीरेंद्र सिंह राठौड़ रहे. बता दें कि वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को हाल ही में सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया था.

सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बता दें कि वीरेंद्र सिंह राठौर ने सड़क सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य किया था. जिसके चलते उन्हें केंद्रीय मंत्रालय ने सम्मानित किया था. सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग के समन्वय के साथ लगातार एक महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू भी मौजूद रहे.

इस दौरान वीरेंद्र सिंह राठौड़ और डीसीपी ट्रैफिक की ओर से आमजन को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया और उन्हें वाहनों को सतर्कता से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. जयपुर शहर के डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 18 जनवरी से ही परिवहन विभाग के समन्वयक के साथ सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता था, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है और आज ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

पढ़ें- मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की ली बैठक, कहा- 15वें वित्त आयोग की राशि का करें बेहतर उपयोग

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस भी लगातार समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रोग्राम आयोजित कर रही है और हमारा उद्देश्य यही है कि जल्द से जल्द प्रदेश के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.