जयपुर. लॉकडाउन के दौरान एक शहर से दूसरे शहर की ओर पलायन कर रहे लोगों के लिए प्रशासन द्वारा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा में शेल्टर होम बनाया गया है. जिसमें 130 लोग शेल्टर होम में रह रहे हैं. जिनमें 25 के करीब रोजेदार शामिल है. रमजान के पहले रोजे शनिवार को जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां मौजूद रोजेदारों से बात की, तो पता चला यहां रोजा इफ्तार के समय फल फ्रूट्स की समस्या रहती है और रोजा नमक से खोला जा रहा हैं.
होम शेल्टर प्रभारी अशोक सैनी ने बताया, कि रोजेदारों के लिए विशेष व्यवस्था शुरू की जा रही है. जिसमें सुबह सहरी के लिए पर्याप्त भोजन आदि रखा जाएगा. इसके बाद शाम को रोजा इफ्तारी के समय फल फ्रूट की व्यवस्था भी की जाएगी. अभी इसको लेकर हमारी ओर से लिखित में आगे अधिकारियों को अवगत करा दिया है. जल्द ही व्यवस्था शुरू की जाएगी.
नमक से खोल रहे थे रोजा...
रोजेदार जान मोहम्मद ने बताया था, कि इस शेल्टर होम में 25 लोग रोजा रख रहे हैं. यहां सुबह के समय सहरी और शाम के समय इफ्तारी की कोई व्यवस्था नहीं है. शाम को सरकार की ओर से जो भोजन आता है, उसी से सुबह के समय सहरी की जाती है और शाम को इफ्तार के समय नमक से हम सभी लोग रोजा खोलते हैं.
पढ़ेंः खबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली
रोजेदारों के खिल उठे चेहरे...
ईटीवी भारत की टीम ने शेल्टर होम में रोजेदारों को इफ्तार के समय हो रही फल फ्रूट्स की समस्या को लेकर समाज सेवकों से बातचीत की. इस बीच समाज सेवक वकील खान ने रोजेदारों के लिए फल फ्रूट्स की व्यवस्था कराई तो रोजेदारों के चेहरे खिल उठे.
गर्भवती महिला के लिए कराई घी की व्यवस्था...
ईटीवी भारत की टीम जब राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा स्थित अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा शेल्टर होम पर पहुंची, तो वहां मौजूद गर्भवती महिला के परिवार से लॉकडाउन से जुड़ी उनकी परेशानी के बारे में बात की. उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शहजाद खान ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में बताया था परिवार में दो महिला गर्भवती है. इनको खाने में घी की व्यवस्था नहीं थी और हमारे पास घी लाने के लिए पैसे भी नहीं थे. ऐसे में आज ईटीवी भारत के माध्यम से समाज सेवकों द्वारा घी की व्यवस्था की गई है.