ETV Bharat / city

ईटीवी भारत टीम पहुंची जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में, देखें भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावे के आधार

जयपुर पूर्व राजपरिवार की सदस्य और सांसद दीया कुमारी की ओर से भगवान श्रीराम के वंशज होने का दावा किए जाने के बाद ईटीवी भारत टीम जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने पहुंची. जहां उनके दावे के आधार के नक्शे और वंशावली को खंगाला.

ETV Bharat team in Jaipur royal family, Jaipur royal family, जयपुर राजपरिवार
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 7:25 PM IST

जयपुर. अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद का मसला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इस बीच आए जयपुर पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी के भगवान श्रीराम के वंशज होने के बयान से हर कोई हैरान है. हालांकि, भाजपा सांसद दीया कुमारी ने जो दावा किया है, उसके पीछे एक ठोस आधार है वो वंशावली और नक्शे, जो जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में मौजूद है. जयपुर पूर्व राजपरिवार के सिटी पैलेस में मौजूद इस पोथीखाने में पहुंची ईटीवी भारत टीम और देखे वो आधार, जो दीया कुमारी के दावे को एक ठोस आधार देता है.

ईटीवी भारत टीम पहुंची जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में

पोथीखाने में है वंशावली और अहम नक्शे, दावा - सवाई जयसिंह ने कराया था 1700 में राम मंदिर का निर्माण

सिटी पैलेस में जयपुर पूर्व राजपरिवार की ओर से यह वंशावली और नक्शे से जुड़े अहम दस्तावेज सहेज कर रखे गए हैं. इसके जरिए यह दावा भी किया गया कि यह नक्शा कच्छवाहा वंश के शासक जयसिंह के वक्त बनाया गया था. जिसमें अयोध्या के परकोटे में राम जन्मभूमि का जिक्र भी किया गया है. 1700 ईस्वी से जुड़े इन नक्शों और वंशावली को आधार बनाकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह नक्शा सवाई जयसिंह के समय का बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

सिटी पैलेस में ओएसडी पद पर कार्यरत रामू रामदेव के अनुसार सवाई जय सिंह ने जहां भी जयसिंहपुर बसाया, वहां के नक्शे भी बनवाए हैं और वह नक्शे में से ही एक नक्शा यह है. दावा यह भी किया जा रहा है कि 1717 से 1725 के बीच में सवाई जय सिंह ने वहां राम मंदिर का निर्माण भी कराया था.

इतिहासकारों ने भी कहा, राम जन्म स्थल पर जयपुर के कछवाहा वंश का हक

जयपुर के सिटी पैलेस स्थित पोथी खाने में रखे अहम दस्तावेजों का जिक्र इतिहासकार भी करते हैं. प्रसिद्ध इतिहासकार आर. नाथ की किताब द जयसिंहपुरा ऑफ सवाई राजा जयसिंह एट अयोध्या के एनेक्सचर 2 के मुताबिक अयोध्या के राम जन्म स्थल मंदिर पर जयपुर के कच्छवाहा वंश का अधिकार था.

जयपुर. अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद का मसला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इस बीच आए जयपुर पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी के भगवान श्रीराम के वंशज होने के बयान से हर कोई हैरान है. हालांकि, भाजपा सांसद दीया कुमारी ने जो दावा किया है, उसके पीछे एक ठोस आधार है वो वंशावली और नक्शे, जो जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में मौजूद है. जयपुर पूर्व राजपरिवार के सिटी पैलेस में मौजूद इस पोथीखाने में पहुंची ईटीवी भारत टीम और देखे वो आधार, जो दीया कुमारी के दावे को एक ठोस आधार देता है.

ईटीवी भारत टीम पहुंची जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में

पोथीखाने में है वंशावली और अहम नक्शे, दावा - सवाई जयसिंह ने कराया था 1700 में राम मंदिर का निर्माण

सिटी पैलेस में जयपुर पूर्व राजपरिवार की ओर से यह वंशावली और नक्शे से जुड़े अहम दस्तावेज सहेज कर रखे गए हैं. इसके जरिए यह दावा भी किया गया कि यह नक्शा कच्छवाहा वंश के शासक जयसिंह के वक्त बनाया गया था. जिसमें अयोध्या के परकोटे में राम जन्मभूमि का जिक्र भी किया गया है. 1700 ईस्वी से जुड़े इन नक्शों और वंशावली को आधार बनाकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह नक्शा सवाई जयसिंह के समय का बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

सिटी पैलेस में ओएसडी पद पर कार्यरत रामू रामदेव के अनुसार सवाई जय सिंह ने जहां भी जयसिंहपुर बसाया, वहां के नक्शे भी बनवाए हैं और वह नक्शे में से ही एक नक्शा यह है. दावा यह भी किया जा रहा है कि 1717 से 1725 के बीच में सवाई जय सिंह ने वहां राम मंदिर का निर्माण भी कराया था.

इतिहासकारों ने भी कहा, राम जन्म स्थल पर जयपुर के कछवाहा वंश का हक

जयपुर के सिटी पैलेस स्थित पोथी खाने में रखे अहम दस्तावेजों का जिक्र इतिहासकार भी करते हैं. प्रसिद्ध इतिहासकार आर. नाथ की किताब द जयसिंहपुरा ऑफ सवाई राजा जयसिंह एट अयोध्या के एनेक्सचर 2 के मुताबिक अयोध्या के राम जन्म स्थल मंदिर पर जयपुर के कच्छवाहा वंश का अधिकार था.

Intro:जयपुर राजपरिवार के श्रीराम के वंशज होने के दावे के पीछे ये है आधार ईटीवी भारत पहुंचा जयपुर राजपरिवार के पोथीखाने में, देखें श्री राम के वंशज होने के दावे के आधार जयपुर (इंट्रो) अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद का मसला सुप्रीम कोर्ट में है और इस बीच आए जयपुर राजपरिवार सदस्य दीया कुमारी के भगवान श्रीराम के वंशज होने के बयान से हर कोई हैरान है। हालांकि भाजपा सांसद दीया कुमारी ने जो दावा किया है उसके पीछे एक ठोस आधार है वो वंशावली और नक्शे जो जयपुर राजपरिवार के पोथीखाने में मौजूद है। जयपुर राजपरिवार के सिटी पैलेस में मौजूद इस पोथीखाने में पहुँचा ईटीवी भारत और देखा वो आधार जो जयपुर राजपरिवार के सदस्य दिया कुमारी के दावे को एक ठोस आधार देता है। पोथीखाने में है वंशावली और अहम नक्शे, दावा सवाई जयसिंह ने कराया था 1780 में राम मंदिर का निर्माण- सिटी पैलेस में जयपुर राजपरिवार की ओर से यह वंशावली और नक्शे से जुड़े अहम दस्तावेज सहेज कर रखे गए हैं। इसके जरिए यह दावा भी किया गया यह नक्शा कछवाहा वंश के शासक जयसिंह के वक्त बनाया गया था जिसमें अयोध्या के परकोटे में राम जन्मभूमि का जिक्र भी किया गया है। 1700 ईस्वी से जुड़े इन नक्शों और वंशावली को आधार बनाकर यह भी दावा किया जा रहा है की यह नक्शा सवाई जय सिंह जी के समय का बना हुआ है सिटी पैलेस में ओएसडी के पद पर कार्यरत रामू रामदेव जी के अनुसार सवाई जय सिंह जी ने जहां भी जयसिंहपुर बसाया वहां के नक्शे भी बनवा है और वह नक्शे में से ही एक नक्शा यह है दावा यह भी तय किया गया कि 1717 से 1725 के बीच में सवाई जय सिंह जी ने वहां राम मंदिर का निर्माण भी कराया था। इतिहासकारों ने भो कहा राम जन्म स्थल पर जयपुर के कछवाहा वंश का हक- जयपुर के सिटी पैलेस स्थित जयपुर राजपरिवार के पोथी खाने में रखें अहम दस्तावेजों का जिक्र इतिहासकार भी करते हैं। प्रसिद्ध इतिहासकार आर नाथ की किताब द जयसिंह पुरा ऑफ सवाई राजा जयसिंह एट अयोध्या के एनेक्सचर 2 के मुताबिक अयोध्या के राम जन्म स्थल मंदिर पर जयपुर के कछवाहा वंश का अधिकार था। वॉक थ्रू -जयपुर राजपरिवार पोथीखाने बाईट- रामू रामदेव osd सिटी पैलेस


Body: वॉक थ्रू -जयपुर राजपरिवार पोथीखाने बाईट- रामू रामदेव osd सिटी पैलेस


Conclusion:
Last Updated : Aug 11, 2019, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.