ETV Bharat / city

Impact: श्मशान घाट पर लगाया गया Covid वेस्ट कंटेनर, प्राइवेट फर्म उठाएगी बायोमेडिकल वेस्ट - Covid Waste Container

बीते दिनों जयपुर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जिसमें श्मशान घाटों से बायो मेडिकल वेस्ट खुले कचरा डिपो में डाला जा रहा था. वहीं, ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद निगम कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए यहां कोविड वेस्ट कंटेनर (Covid Waste Container) रखवाया है.

Covid Waste Container,  Covid waste container placed at crematorium
श्मशान घाट पर लगाया गया कोविड वेस्ट कंटेनर
author img

By

Published : May 30, 2021, 4:19 AM IST

जयपुर. बीते दिनों ईटीवी भारत के कैमरे में निगम की लापरवाही की तस्वीरें कैद हुई थी. जिसमें श्मशान घाट के सफाई कर्मचारी खुले कचरा डिपो पर बायो मेडिकल वेस्ट को निस्तारित कर रहे थे. खबर प्रसारित होने के बाद निगम कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए यहां कोविड-19 वेस्ट कंटेनर रखवाया है. यहां से अब इंस्ट्रोमेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Instromedix India Private Limited Company) को वेस्ट कलेक्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

श्मशान घाट पर लगाया गया कोविड वेस्ट कंटेनर

पढ़ें- Exclusive : ये खिलवाड़! नहीं तो और क्या है, जयपुर में खुले में जलाया जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

नगर निगम प्रशासन की ओर से आदर्श नगर मोक्ष धाम से पीपीई किट, हैंड ग्लव्स और मास्क का कचरा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. नतीजन श्मशान घाट के सफाई कर्मचारी बायो मेडिकल वेस्ट को खुले कचरा डिपो पर डालते थे और यहीं इसे जलाकर निस्तारित कर रहे थे. हालांकि अब यहां कोविड वेस्ट कंटेनर लगाया गया है.

इस कंटेनर में इकट्ठे हुए बायो मेडिकल वेस्ट को संबंधित फर्म की ओर से कलेक्ट कर लिया जाता है. हेरिटेज निगम कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार आदर्श नगर श्मशान में किया जा रहा है. वहां पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, मास्क और दूसरे बायोमेडिकल वेस्ट के लिए कोविड वेस्ट कचरा पात्र लगवाया गया है. साथ ही इंस्ट्रोमेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Instromedix India Private Limited Company) को श्मशान घाट से भी बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Covid Waste Container,  Covid waste container placed at crematorium
श्मशान घाट पर लगाया गया कोविड वेस्ट कंटेनर

बता दें कि जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को कलेक्ट कर डिस्पोज करने का ठेका इंस्ट्रोमेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दे रखा है. वहीं यदि घरों से कोई बायो मेडिकल वेस्ट जनरेट होता है, तो उसके लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर में अलग से लाल रंग का डिब्बा लगाए जाने के निर्देश हैं.

जयपुर. बीते दिनों ईटीवी भारत के कैमरे में निगम की लापरवाही की तस्वीरें कैद हुई थी. जिसमें श्मशान घाट के सफाई कर्मचारी खुले कचरा डिपो पर बायो मेडिकल वेस्ट को निस्तारित कर रहे थे. खबर प्रसारित होने के बाद निगम कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए यहां कोविड-19 वेस्ट कंटेनर रखवाया है. यहां से अब इंस्ट्रोमेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Instromedix India Private Limited Company) को वेस्ट कलेक्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

श्मशान घाट पर लगाया गया कोविड वेस्ट कंटेनर

पढ़ें- Exclusive : ये खिलवाड़! नहीं तो और क्या है, जयपुर में खुले में जलाया जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

नगर निगम प्रशासन की ओर से आदर्श नगर मोक्ष धाम से पीपीई किट, हैंड ग्लव्स और मास्क का कचरा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. नतीजन श्मशान घाट के सफाई कर्मचारी बायो मेडिकल वेस्ट को खुले कचरा डिपो पर डालते थे और यहीं इसे जलाकर निस्तारित कर रहे थे. हालांकि अब यहां कोविड वेस्ट कंटेनर लगाया गया है.

इस कंटेनर में इकट्ठे हुए बायो मेडिकल वेस्ट को संबंधित फर्म की ओर से कलेक्ट कर लिया जाता है. हेरिटेज निगम कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार आदर्श नगर श्मशान में किया जा रहा है. वहां पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, मास्क और दूसरे बायोमेडिकल वेस्ट के लिए कोविड वेस्ट कचरा पात्र लगवाया गया है. साथ ही इंस्ट्रोमेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Instromedix India Private Limited Company) को श्मशान घाट से भी बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Covid Waste Container,  Covid waste container placed at crematorium
श्मशान घाट पर लगाया गया कोविड वेस्ट कंटेनर

बता दें कि जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को कलेक्ट कर डिस्पोज करने का ठेका इंस्ट्रोमेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दे रखा है. वहीं यदि घरों से कोई बायो मेडिकल वेस्ट जनरेट होता है, तो उसके लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर में अलग से लाल रंग का डिब्बा लगाए जाने के निर्देश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.