जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. नर्सिंग कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे मरीज के परिजनों ने नर्सिंग कर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की है.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज की मौत के बाद देर रात उसके परिजन ट्रॉमा सेंटर में कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. ऐसे में जब अन्य नर्सिंग कर्मी बचाव में आए तो उनके साथ भी परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक नर्सिंग कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य नर्सिंग कर्मियों को चोटें आई हैं. इसके अलावा परिजनों की ओर से अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. यहां तक कि ICU के गेट भी तोड़ दिए गए.
यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों से मारपीट, एक की हालत गंभीर
वहीं, इस घटना के बाद से अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ ही देर में नर्सिंग कर्मी मीटिंग करके बड़ा फैसला ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि नर्सिंग कर्मियों ने मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग रखी. नर्सिंग कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर मारपीट करने वाले परिजनों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.