जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान जयपुर के घनी आबादी वाले इलाके मानसरोवर में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई और धमाके के साथ आवाज आई. ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके के कुछ मकानों में बिजली के उपकरण भी जल गए. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और डिस्कॉम कर्मचारियों ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और बिजली की सप्लाई शुरू की.
हादसा मानसरोवर के किरण पथ में हुआ. यहां मध्यम मार्ग के नजदीक लगे एक ट्रांसफॉर्मर में रविवार सुबह आग लग गई. इसके चलते ब्लॉक-56 में स्थित कुछ मकानों के भीतर बिजली का हाई वोल्टेज दौड़ गया. इससे बिजली के कई उपकरण जल गए.
पढ़ें: कोटा: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मीटर रीडिंग लेने जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की
बिजली उपभोक्ताओं ने हादसे की शिकायत मानसरोवर स्थित एईएन कार्यालय में की. इस पर सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर टीम को भेजा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यहां बिजली की सप्लाई वापस शुरू हो पाई. जिन घरों में बिजली के उपकरणों का नुकसान हुआ है, उनमें कुछ घरों में पंखे, फ्रिज और ट्यूबलाइट से धुआं निकलने लगा, इससे वह खराब हो गए हैं.