ETV Bharat / city

जयपुर: जेडीए में गुटखा-तम्बाकू खाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुकों की एंट्री बैन - jaipur news

जेडीसी ने सोमवार को जेडीए परिसर का मौका मुआयना किया. इस दौरान परिसर में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. जेडीसी ने जेडीए परिसर में पान-गुटखा और तंबाकू खाने वाले अधिकारियों और आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. साथ ही कोविड-19 एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

gutka-tobacco users in JDA, jda commissioner, जेडीए में गुटखा पर रोक
जेडीए में गुटखा तंबाकू पर रोक
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:09 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन खुलने के बाद जेडीए में कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या-क्या एहतियात बरते जाएं, इसे लेकर सोमवार को जेडीसी ने जेडीए परिसर का दौरा किया. साथ ही जेडीए में गुटखा-तम्बाकू खाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और आगन्तुकों की एंट्री पर बैन लगाने और कोविड-19 एडवाईजरी की पालना नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

शहर के विकास कार्यों, क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ-साथ जेडीए प्रशासन की जिम्मेदारी अपने मुख्यालय के प्रति भी है. इसी का परिचय देते हुए जेडीसी ने जेडीए परिसर का मौका मुआयना किया. उन्होंने जोन उपायुक्त कार्यालयों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा और नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाए. साथ ही सभी अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के लिए कहा.

ये पढ़ें: जयपुर : करधनी क्षेत्र में सब्जी विक्रेता मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील

जेडीसी ने बताया कि जेडीए परिसर में आने वाले हर अधिकारी, कर्मचारी और आगन्तुकों पर कैमरे से नजर रखी जाएगी. जो भी व्यक्ति कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगें, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जेडीए में कार्यरत सेफ्टी टीम इस पर नजर रखेगी और टीम उच्च अधिकारियों को बताएगी कि उक्त व्यक्ति ने प्रोटोकॉल तोड़ा है. जेडीसी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी गुटखा-तम्बाकू सेवन करेगा, उस पर नजर रखी जाएगी. साथ ही प्रवेश के समय ही व्यक्ति की विशेष जांच की जाएगी. जांच सही पाई जाने पर ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा.

ये पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान

जेडीसी ने नागरिक सेवा केंद्र में व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

जेडीसी ने नागरिक सेवा केंद्र का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि, नागरिक सेवा केंद्र में आने वाले आगन्तुकों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए व्यापक स्तर पर उपाय करें. उन्होंने कहा कि जो भी आए वो मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करें. साथ ही उनकी प्रवेश गेट पर ही स्क्रीनिंग की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिक सेवा केंद्र हॉल में बैठने के लिए निर्धारित दूरी पर जगह सुनिश्चित की जाए.

जयपुर. लॉकडाउन खुलने के बाद जेडीए में कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या-क्या एहतियात बरते जाएं, इसे लेकर सोमवार को जेडीसी ने जेडीए परिसर का दौरा किया. साथ ही जेडीए में गुटखा-तम्बाकू खाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और आगन्तुकों की एंट्री पर बैन लगाने और कोविड-19 एडवाईजरी की पालना नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

शहर के विकास कार्यों, क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ-साथ जेडीए प्रशासन की जिम्मेदारी अपने मुख्यालय के प्रति भी है. इसी का परिचय देते हुए जेडीसी ने जेडीए परिसर का मौका मुआयना किया. उन्होंने जोन उपायुक्त कार्यालयों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा और नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाए. साथ ही सभी अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के लिए कहा.

ये पढ़ें: जयपुर : करधनी क्षेत्र में सब्जी विक्रेता मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील

जेडीसी ने बताया कि जेडीए परिसर में आने वाले हर अधिकारी, कर्मचारी और आगन्तुकों पर कैमरे से नजर रखी जाएगी. जो भी व्यक्ति कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगें, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जेडीए में कार्यरत सेफ्टी टीम इस पर नजर रखेगी और टीम उच्च अधिकारियों को बताएगी कि उक्त व्यक्ति ने प्रोटोकॉल तोड़ा है. जेडीसी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी गुटखा-तम्बाकू सेवन करेगा, उस पर नजर रखी जाएगी. साथ ही प्रवेश के समय ही व्यक्ति की विशेष जांच की जाएगी. जांच सही पाई जाने पर ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा.

ये पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान

जेडीसी ने नागरिक सेवा केंद्र में व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

जेडीसी ने नागरिक सेवा केंद्र का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि, नागरिक सेवा केंद्र में आने वाले आगन्तुकों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए व्यापक स्तर पर उपाय करें. उन्होंने कहा कि जो भी आए वो मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करें. साथ ही उनकी प्रवेश गेट पर ही स्क्रीनिंग की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिक सेवा केंद्र हॉल में बैठने के लिए निर्धारित दूरी पर जगह सुनिश्चित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.