जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की जाने वाली घोषणाओं और निर्देशों की समय पर पालना नहीं करने को लेकर मिल रही शिकायतों पर अब मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाई है. यही वजह है कि मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणा और निर्देशों की पालना तत्काल करने और उसी दिन से संबंधित विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि लगातार लंबे समय से यह शिकायतें आ रही थी कि जनसुनवाई या अन्य किसी भी जगह पर मुख्यमंत्री को मिलने वाली शिकायतों पर जब कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं तो उस पर कोई भी कार्रवाई अधिकारी द्वारा समय पर नहीं की जाती.
पढे़ं- दौसा: ओलावृष्टि में फसलों के बर्बाद होने के बाद किसानों ने की मुआवजे की मांग, सौंपा ज्ञापन
इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद घोषणा और आश्वासन पर कड़ाई से पालन नहीं हो रही है. मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर साफ लिख दिया है कि अगर कोई भी अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणाओं को समय पर पूरा नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता के बीच में संदेश देना चाहते हैं कि सरकार उनके हितों के लिए काम करेगी, प्रदेश की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को मिले यह सरकार का लक्ष्य है लेकिन, सरकार की इस मंशा को संबंधित अधिकारी पूरा नहीं होने देते हैं.