जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के एक छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र, गौरव बाहेती मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला था जो एमएनआईटी में इलेक्ट्रिक ब्रांच में इंजीनियरिंग का थर्ड ईयर का छात्र था.
शुक्रवार सुबह छात्र के आत्महत्या करने का पता चला और सूचना पर मौके पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. मृतक के कमरे से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है, जिसमें आत्महत्या का राज छुपा हुआ है. हालांकि, आत्महत्या करने से पहले मृतक ने किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएनआईटी परिसर में स्थित अरविंदो हॉस्पिटल में थर्ड ईयर के छात्र गौरव बाहेती ने बेडशीट का फंदा बनाया और उसे पंखे पर टांग कर झूल गया. सुबह जब अन्य साथियों ने गौरव को कई बार फोन किया और उसने फोन नहीं उठाया तब छात्रों ने इसकी सूचना हॉस्टल के वार्डन को दी. वार्डन ने कमरे की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो गौरव का शव पंखे से झूलता हुआ पाया गया.
पुलिस को मृतक के कमरे से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें मृतक ने एक युवती से प्यार करने की बात लिखी है. इसके साथ ही डायरी में और भी कई बातें लिखी गई हैं, जिसके बारे में फिलहाल पुलिस किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रही है. फिलहाल, मृतक के परिजनों के बीकानेर से जयपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा उन्हें सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है.