जयपुर. प्रदेश के ऊर्जा व जलदाय मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने ईटीवी भारत के दर्शकों और पाठकों को नव वर्ष 2020 की शुभकामनाएं दी. कल्ला के अनुसार देश व प्रदेश के लोगों के लिए नव वर्ष 2020 असीम खुशियां लेकर आए और वो हमेशा स्वस्थ और मस्त रहें यही कामना है. कल्ला ने कहा कि उनकी चाहत है नव वर्ष में सभी देशवासी अस्त व्यस्त और मस्त रहें.
इस दौरान उन्होंने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास को लेकर भी कई बातें साझा की. डॉक्टर कल्ला के अनुसार राजस्थान की परंपरा रही है कि यहां पावणों को पूरा सम्मान दिया जाता है. उनके अनुसार प्रदेश में ना केवल किले बावड़ी और महलों को लेकर ही पर्यटन है बल्कि धार्मिक पर्यटन में काफी डवलप हो चुका है. ऐसे में राजस्थान में आने वाले देश भर के हर पर्यटक को भी नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.