ETV Bharat / city

Special: जयपुर में चांदपोल मोक्षधाम का विद्युत शवदाह गृह दे रहा पेड़ बचाने का संदेश, लेकिन लोगों में जागरूकता का अभाव - विशेष ख़बर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जयपुर के चांदपोल स्थित विद्युत शवदाह गृह में करीब 40 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इनमें 25 कोविड-19 संक्रमित हो चुके और 15 सामान्य व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया गया. यहां 2017 में नई मशीन लगाई गई थी, जिसका 3 साल तक इस्तेमाल नहीं हुआ. हालांकि पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए सर्व समाज इसके प्रबंधन में जुटा और बीते साल से यहां शवों को निस्तारित करना शुरू किया गया.

विद्युत शवदाह गृह, Jaipur News, जयपुर में मोक्षधाम
जयपुर में विद्युत शवदाह गृह में किया जा रहा अंतिम संस्कार
author img

By

Published : May 31, 2021, 11:41 AM IST

जयपुर. कहते हैं कि अगर अंतिम संस्कार सही तरीके से किया जाए तो मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए जरूरी लकड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जयपुर के सबसे बड़े चांदपोल मोक्षधाम में हर दिन 10 से 20 अंत्येष्टि होती हैं. अंत्येष्टि में करीब 4 से 5 टन लकड़ी लगती है और लॉकडाउन के दौरान लकड़ी पहले से महंगी पड़ रही है. इन दिनों अंतिम संस्कार में 8 से 12 हजार रुपये तक खर्च हो रहे हैं. लोग अभी कोरोना की मार से जूझ रहे हैं और अंत्येष्टि में खर्च होने वाले हजारों रुपये जेब पर भारी पड़ रहे हैं. से में इसी श्मशान घाट में स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की ओर भी लोगों ने देखना शुरू किया है.

जयपुर में विद्युत शवदाह गृह में किया जा रहा अंतिम संस्कार

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों के अनोखे जतन...खेड़ा बालाजी से लेकर घास भैरू तक की शरण में ग्रामीण

सर्व समाज ने यहां अंतिम संस्कार की व्यवस्था को पूरी तरह निशुल्क रखा है. स्वेच्छा से अगर कोई रखरखाव के मद्देनजर राशि देना चाहे तो उससे भी अधिकतम 3100 रुपये ही लिए जा रहे हैं. प्रबंधक राजेंद्र शारा ने कहा कि एक शव के दाह संस्कार में 4 से 5 टन लकड़ी लगती है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. ये जागरूकता आमजन में लाने का प्रयास भी किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में चांदपोल स्थित विद्युत शवदाह गृह में करीब 40 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इनमें 25 कोविड-19 संक्रमित हो चुके और 15 सामान्य व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया गया. यहां सभी क्रिया-कर्म विधि विधान के साथ किए जाते हैं. साथ ही परिजनों को अस्थियां तक उपलब्ध कराई जाती हैं.

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना काल में चौपट हुआ धौलपुर का साड़ी उद्योग...500 से ज्यादा महिलाओं के परिवारों पर पड़ा असर

बता दें कि 90 के दशक में यहां बिजली शवदाह गृह की शुरुआत हुई थी, लेकिन जागरूकता के अभाव में महज 10 से 20 शवों का ही यहां दाह संस्कार हुआ और फिर मशीन खराब हो गई. जयपुर के कुछ सामाजिक संगठनों ने नगर निगम प्रशासन के सामने कई बार गुहार लगाई. मेयर ज्योति खंडेलवाल से लेकर के मेयर निर्मल नहाटा का दरवाजा खटखटाया. तब जाकर साल 2017 में नई मशीन लगी. लेकिन नगर निगम में मेयर बदलने के साथ ही मामला फिर खटाई में पड़ गया था. साल 2019 में मेयर विष्णु लाटा ने जीर्णोद्धार कर इसका फीता तो काटा, लेकिन बिजली बिल नहीं भरने की वजह से मशीन लगने के बाद भी विद्युत शवदाह गृह शुरू नहीं हो पाया. इसके मेंटेनेंस और संचालन के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक प्राइवेट कंपनी को ठेका भी दिया था, लेकिन उसने भी यहां काम शुरू नहीं किया. हालांकि, अब जयपुर सर्व समाज मिलकर इस शवदाह गृह को संचालित कर रहा है.

जयपुर. कहते हैं कि अगर अंतिम संस्कार सही तरीके से किया जाए तो मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए जरूरी लकड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जयपुर के सबसे बड़े चांदपोल मोक्षधाम में हर दिन 10 से 20 अंत्येष्टि होती हैं. अंत्येष्टि में करीब 4 से 5 टन लकड़ी लगती है और लॉकडाउन के दौरान लकड़ी पहले से महंगी पड़ रही है. इन दिनों अंतिम संस्कार में 8 से 12 हजार रुपये तक खर्च हो रहे हैं. लोग अभी कोरोना की मार से जूझ रहे हैं और अंत्येष्टि में खर्च होने वाले हजारों रुपये जेब पर भारी पड़ रहे हैं. से में इसी श्मशान घाट में स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की ओर भी लोगों ने देखना शुरू किया है.

जयपुर में विद्युत शवदाह गृह में किया जा रहा अंतिम संस्कार

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों के अनोखे जतन...खेड़ा बालाजी से लेकर घास भैरू तक की शरण में ग्रामीण

सर्व समाज ने यहां अंतिम संस्कार की व्यवस्था को पूरी तरह निशुल्क रखा है. स्वेच्छा से अगर कोई रखरखाव के मद्देनजर राशि देना चाहे तो उससे भी अधिकतम 3100 रुपये ही लिए जा रहे हैं. प्रबंधक राजेंद्र शारा ने कहा कि एक शव के दाह संस्कार में 4 से 5 टन लकड़ी लगती है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. ये जागरूकता आमजन में लाने का प्रयास भी किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में चांदपोल स्थित विद्युत शवदाह गृह में करीब 40 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इनमें 25 कोविड-19 संक्रमित हो चुके और 15 सामान्य व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया गया. यहां सभी क्रिया-कर्म विधि विधान के साथ किए जाते हैं. साथ ही परिजनों को अस्थियां तक उपलब्ध कराई जाती हैं.

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना काल में चौपट हुआ धौलपुर का साड़ी उद्योग...500 से ज्यादा महिलाओं के परिवारों पर पड़ा असर

बता दें कि 90 के दशक में यहां बिजली शवदाह गृह की शुरुआत हुई थी, लेकिन जागरूकता के अभाव में महज 10 से 20 शवों का ही यहां दाह संस्कार हुआ और फिर मशीन खराब हो गई. जयपुर के कुछ सामाजिक संगठनों ने नगर निगम प्रशासन के सामने कई बार गुहार लगाई. मेयर ज्योति खंडेलवाल से लेकर के मेयर निर्मल नहाटा का दरवाजा खटखटाया. तब जाकर साल 2017 में नई मशीन लगी. लेकिन नगर निगम में मेयर बदलने के साथ ही मामला फिर खटाई में पड़ गया था. साल 2019 में मेयर विष्णु लाटा ने जीर्णोद्धार कर इसका फीता तो काटा, लेकिन बिजली बिल नहीं भरने की वजह से मशीन लगने के बाद भी विद्युत शवदाह गृह शुरू नहीं हो पाया. इसके मेंटेनेंस और संचालन के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक प्राइवेट कंपनी को ठेका भी दिया था, लेकिन उसने भी यहां काम शुरू नहीं किया. हालांकि, अब जयपुर सर्व समाज मिलकर इस शवदाह गृह को संचालित कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.