जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गय है. लॉकडाउन में छूट का दायरा बढ़ने के साथ ही चुनाव को लेकर भी चहल-पहल शुरू हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग राज्यसभा की 18 सीटों के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.
चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए बताया कि 18 सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होंगे. राज्यसभा चुनाव की तारीख के एलान के साथ राजस्थान की 3 सीटों पर होने वाली चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है. बता दें कि प्रदेश की 3 सीटों के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं.
पढ़ें- EXCLUSIVE: राज्यों के साथ किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया: अर्जुन राम मेघवाल
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार मतदान 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान के दिन ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें कि बीते फरवरी महीने में आयोग ने 17 राज्यों में 55 सीटों को भरने के लिए चुनावों की घोषणा की थी. मार्च में रिटर्निंग अधिकारियों ने बताया कि 10 राज्यों में 37 सीटें निर्विरोध भरी गई, जिसके बाद अब चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि राज्यसभा की जो सीटें खाली हैं, उन सभी सीटों पर 19 जून को चुनाव कराया जाएगा.
बता दें कि राजस्थान के भी 3 सीटों पर चुनाव होने हैं, इन 3 सीटों के लिए 4 नामांकन हुए हैं. वहीं, दाखिल नामांकन में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी, भाजपा से राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत ने नामांकन दाखिल किया हुआ है. संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. एक-एक सीट पर दोनों दलों की जीत तय मानी जा रही है, वहीं तीसरी सीट के लिए दोनों दलों में चुनावी जंग होगी.
दरअसल, इन सभी सीटों पर कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन के चलते चुनाव नहीं हो सका था. लेकिन अब जिस तरह से लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट दी जा रही है और स्थिति सामान्य की ओर लौट रही है, उसे देखते हुए चुनाव आयोग ने इन सीटों पर चुनाव कराने का फैसला लिया है.