जयपुर. राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि हाईकोर्ट ने गत 18 मार्च को आदेश जारी कर जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों के चुनाव 17 अप्रैल से आगामी 6 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए थे. यह अवधि जून के पहले सप्ताह में पूरी हो रही है, लेकिन कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते तब तक चुनाव संभव नहीं होंगे. ऐसे में चुनाव कराने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया जाए.
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने सतीश शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए गत 18 मार्च को आदेश जारी कर 17 अप्रैल से आगामी 6 सप्ताह तक चुनाव स्थगित किए थे.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से बचाव में 'मोहल्ला विकास समिति' कर रही प्रयास, चिकित्सक भी कर रहे जागरूक
इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को छूट दी थी कि अवधि पूरी होने पर परिस्थितियों के आधार पर नए सिरे से चुनाव स्थगित कराने के लिए प्रार्थना पत्र पेश कर सकते हैं.