जयपुर. नगर निगम चुनाव में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों की बाड़ेबंदी के दौरान बुधवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को एकाएक बुखार आ गया. जिसके बाद उन्हें बाराबंकी स्थल चौमूं पैलेस होटल में ही एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है.
दरअसल, दिलावर ने इससे पहले भाजपा प्रत्याशियों की बैठक ली थी, लेकिन बैठक के बाद उन्हें बुखार का एहसास हुआ. जिसके बाद सावधानी के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मदन दिलावर को आए, इस बुखार के बाद होटल में मौजूद भाजपा पदाधिकारी और नवनिर्वाचित पार्षदों को भी टेंशन हो गई. हालांकि, मंगलवार देर रात तक दिलावर की तबीयत में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है.
पढे़ंः पंचायत चुनाव में टिकट वितरण से पहले BJP में उठापटक, समर्थकों संग मुख्यालय पहुंचे विधायक
उन्होंने बुखार को देखते हुए कोरोना जांच भी करवाई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी. बता दें कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर के डेढ़ सौ वार्ड में से भाजपा के 88 पार्षद जीत कर आए हैं. जिन्हें प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर चौमूं के होटल चौमूं पैलेस में रखा गया है.