जयपुर. छात्रसंघ चुनावों को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू की जा चुकी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए प्रो. दीपक भटनागर को चीफ इलेक्शन ऑफिसर की जिम्मेदारी दी है. साथ ही 14 लोगों की इलेक्शन कमेटी भी गठित की गई है. इन चुनावों को लेकर मंगलवार को कुलपति आरके कोठारी के साथ दो मीटिंग आयोजित होगी. जिसमें पहली मीटिंग स्टूडेंट के आईडी कार्ड, एडमिशन बंद करने के संबंध में मीटिंग की जाएगी. जबकि दूसरी मीटिंग में सभी विभागों के हैड, प्रिंसिपल और सेंटर डायरेक्टर के साथ चुनावों की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
छात्रसंघ चुनाव नजदीक है, लेकिन अभी तक स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड बनकर तैयार नहीं है. माना जा रहा है कि इस बार करीब 23 से 25 हजार आईडी कार्ड बनने हैं. स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड को लेकर डीएसडब्ल्यू जीपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कुलपति के साथ मीटिंग रखी गई है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आए यात्रियों से 3 लाख 26 हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली
जिसमें मुख्य काम आईडी कार्ड और एडमिशन बंद करने के संबध में ही चर्चा की जाएगी और कोशिश रहेगी कि 16 अगस्त तक एडमिशन बंद कर दिए जाए. ताकि स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड बनाने की संख्या मिल सके. साथ ही वोटर्स की नियमित संख्या भी मिल सकेगी. अब तक 12 से 15 हजार तक आईडी कार्ड बनकर तैयार है.
मतदाता सूची का प्रकाशन 19 को
19 अगस्त से छात्रसंघ चुनावों का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 19 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. वहीं 20 अगस्त को मतदाता सूची में जो भी परिवर्तन करने होंगे, वो होंगे और उसी दिन फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. जिससे वोटर्स की निश्चित संख्या पता लग पाएगी. 2018-19 के चुनावों में 22,677 वोटर्स थे और 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.