जयपुर. विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उनको कंटेंटमेंट जोन बनाकर कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
आसपास के लोगों से भी पुलिस समझाइश कर रही है, कि घरों से बाहर न निकले और कोरोना की गाइडलाइन की पालना करें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें. साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें. राजधानी के प्रत्येक थाना क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिस जगह पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसके आसपास के कुछ एरिया को सील करके कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है. जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, और लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखते हैं. कंटेनमेंट जोन में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए घर के लोगों को भी घूमने की अनुमति नहीं दी जाती.
यह भी पढ़ें: धौलपुर : व्यवस्थाओं और प्रबंधन को लेकर डीएम और एसपी ने पॉलीटेक्निक कोविड केयर सेंटर का किया दौरा
ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल रूप नारायण तिवारी ने बताया, सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पुलिस पालना करवा रही है. जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की जा रही है और फालतू घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में 32 कंटेनमेंट जोन हैं. प्रत्येक जगह पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. सभी कंटेनमेंट जोन में निगरानी रखी जा रही है और लोगों से समझाइश भी की जा रही है. लोगों को अपने घरों में रहकर कोरोना के संक्रमण से बचने की सलाह दी जा रही है.