जयपुर. राज्य में बारिश और खराब मौसम के चलते हवाई सेवाएं बुरी तरस से प्रभावित हो रही हैं. खराब मौसम के चलते ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइटें समय पर उड़ान (Jaipur Air Services Disrupted) नहीं भर पा रही हैं.
जानकारी के अनुसार गो फर्स्ट एयरलाइंस की उड़ान संख्या जी 8-701 सुबह 8:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती है और जयपुर से वापस कोलकाता के लिए 9:25 बजे रवाना होती है. लेकिन खराब मौसम की वजह से आखिरी टाइम पर उड़ान को रद्द कर दिया गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई है.
पढ़ें-हवाई सेवाएं पर खराब मौसम का असर, फ्लाइटों का संचालन प्रभावित
जयपुर से कोलकाता जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर काफी देर तक इंतजार करते रहे, लेकिन फ्लाइट समय पर उड़ान नहीं भर सकी. एयरलाइंस की सेवाओं के प्रति यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा भी किया. इसके बाद एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए दूसरी उड़ान का इंतजाम किए जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद यात्रियों का आक्रोश शांत हुआ.
गौरतलब है कि कोलकत्ता की फ्लाइट बुधवार को भी खराब मौसम की वजह से लेट हो गई थी. इसके साथ ही अन्य कई फ्लाइटे भी देरी से उड़ान भर पाई थी. खराब मौसम के चलते हवाई यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.