जयपुर. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में पढ़ाने के बजाय शिक्षिकाओं को लहरिया उत्सव में जाने के आदेश (Rajasthan Education Department Order) जारी किए. समग्र शिक्षा अभियान कोटखावदा और चाकसू के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने महिला शिक्षकों के लिए ये तुगलकी फरमान जारी किया है. जिससे स्कूलों में अघोषित अवकाश हो गया है.
चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Chaksu MLA Ved Prakash Solanki) के मुख्य आतिथ्य में हुए लहरिया उत्सव में केवल महिला शिक्षकों और छात्राओं को बुलाया गया. इसे लेकर चाकसू के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय मीणा और कोटखावदा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने संयुक्त आदेश जारी किए. 12 अगस्त को जारी आदेशों में स्पष्ट लिखा गया कि 13 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय लहरिया कार्यक्रम का आयोजन गणगौरी मैदान चाकसू में किया जा रहा है, जिसमें सभी शिक्षिका भाग लेना सुनिश्चित करें. साथ ही पीईईओ को निर्देशित किया गया कि घूमर कार्यक्रम 2022 में भाग लेने वाली छात्राओं की भी कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करें.
पढ़ें- Bhilwara Viral Video: पैसे नहीं चुकाने पर खाप पंचायत का फरमान, किया सामाजिक बहिष्कर
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा और वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर करेंगे. इन आदेशों के चलते शनिवार को महिला शिक्षिकाओं को अपना स्कूल छोड़ कार्यक्रम में जाना पड़ा. जिसकी वजह से स्कूलों में अघोषित अवकाश (undeclared holiday in jaipur schools) की स्थिति बनी और स्कूल पहुंचे छात्रों को मायूसी हाथ लगी. वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से इस तरह के फरमान निकालने पर शिक्षक संगठनों ने भी आपत्ति जताई.