जयपुर. आईटी सुरक्षा से जुड़े बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 5 बड़े शहरों में छापे मार कार्रवाई की है. दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर समेत पांच शहरों में छापेमारी की गई है.
अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की शिकायत पर सीबीआई (CBI) ने मामला दर्ज किया था. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के सबूत मिलने पर मामले को ईडी ने टेकओवर कर लिया था. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाली कंपनी पर कार्रवाई की गई है. माइक्रोसॉफ्ट के नाम से बड़ी कंपनियों के कंप्यूटर में पॉप यूपीएस मैसेज और बोगस वार्निंग डाल कर सुरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है. फर्जीवाड़ा करके विदेशी नागरिकों को चूना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें. UP के पशुपालन मंत्री की निजी गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे बदमाश, एक्सीडेंट हुआ तो भरतपुर में छोड़ भागे
ईडी अधिकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े बड़े मामले में पांच शहरों में छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है. माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर ईडी ने दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर समेत पांच स्थानों पर एक्शन लिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने उनके नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों की CBI में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके साथ ही विदेशी कंपनियों और नागरिकों को भी आर्थिक क्षति पहुंचाने की जानकारी सामने आ रही है.
छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज हार्ड डिस्क, आईटी डिवाइस और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. फर्जीवाड़ा कर रही कंपनियों के बैंक दस्तावेजों और लैपटॉप समेत कंप्यूटर्स के साथ ईमेल की भी जांच दायरे में है. फिलहाल ईडी के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.