जयपुर. धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी ने शनिवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल परिसर से प्रदेश के पूर्व चिकित्सा अधिकारी और उनके पुत्र को गिरफ्तार किया है. ईडी द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए बैंक खातों को अटैच भी किया गया है.
राजस्थान एसीबी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ही ईडी द्वारा पीएमएल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी जांच करते हुए कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान ईडी ने मानसरोवर स्थित आरएजी हॉस्पिटल के परिसर से महेश चंद शर्मा और उनके पुत्र मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- इंसान के पास कोई ना कोई मजबूरी है, लेकिन बत्ती जलाई है...तो बिल देना भी जरूरी हैः जयपुर डिस्कॉम
महेश चंद शर्मा राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहते हुए 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए राजस्थान एसीबी द्वारा 2013 में गिरफ्तार किए गए थे. जब महेश चंद शर्मा की संपत्ति की जांच की गई थी तो वह उस वक्त 10.60 करोड़ रुपए मिली थी, जो कि उनकी लीगल इनकम की 372 प्रतिशत अधिक थी.
इस पर ईडी द्वारा एसीबी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को आधार बनाकर पीएमएल एक्ट- 2002 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी जांच की गई. ईडी द्वारा महेश चंद शर्मा और मोहित शर्मा को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके दो बैंक खातों को अटैच भी किया गया है, जिसमें 4.76 और 7.86 करोड़ रुपए जमा है. इस पूरे प्रकरण में ईडी की जांच लगातार जारी है.