जयपुर. शहर की स्वच्छता के लिए फीडबैक देने के बाद अब बारी है, यहां मिल रही सुविधाओं को लेकर फीडबैक देने की. केंद्रीय आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय की देशभर में ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें शहर वासियों को जयपुर में मिल रही सुविधाओं को लेकर फीडबैक देना है। और इसी के आधार पर शहर की रैंकिंग होगी.
ये सर्वे शहर में शिक्षा, गवर्नेंस, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, आर्थिक स्थिति, रोजगार, आवासों की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति, परिवहन और प्रदूषण में कमी सहित जीवन शैली से जुड़े सवालों के आधार पर किया जाएगा. जिस में जवाब देकर आप जयपुर को अव्वल बना सकते हैं.
ये पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट से शुक्रवार को रद्द हुई 4 फ्लाइटें, यात्री परेशान
बता दें कि केंद्रीय आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय की ओर से ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे किया जा रहा है. 29 फरवरी तक चलने वाले इस सर्वे में 24 प्रश्न पूछे जाएंगे.154 नगरीय निकाय इस सर्वे में शामिल किए गए हैं. जिसमें संस्थागत, सामाजिक, आर्थिक और भौतिक सुविधाओं के आधार पर शहर के स्तर का निर्धारण किया जाएगा. इसी आधार पर शहरों की रैंकिंग भी होगी.
ये पढ़ेंः जयपुर डिस्कॉम ने 10 महीने में पकड़ी 150 करोड़ की बिजली चोरी, 52 करोड़ की वसूली, 206 गिरफ्तार
इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु ने बताया कि इस सर्वे में करीब 30 फीसदी अंक सिटीजन फीडबैक के हैं. इसके तहत स्थानीय लोग ही अपने शहर की मार्किंग करेंगे. उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण केवल स्वच्छता से जुड़ा था. लेकिन ये सर्वे शहर में रहने की सुगमता और सुविधाओं से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि सर्वे में कुल 100 अंक होंगे. जिसमें आधारभूत सुविधाओं के 45 अंक, गवर्नेंस और सामाजिक व्यवस्था के 25-25 अंक होंगे. साथ ही अर्थव्यवस्था के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं.