ETV Bharat / city

उत्तर पश्चिम रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ E-Office सिस्टम

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:46 PM IST

केंद्र सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के द्वारा जयपुर स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस में ई सिस्टम लागू कर दिया गया है. रेलवे में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार ई ऑफिस शुरू करने का निर्णय भी उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा ही लिया गया था.

jaipur news, North Western Railway, E-Office system
उत्तर पश्चिम रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ E-Office सिस्टम

जयपुर. केंद्र सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के द्वारा जयपुर स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस में शुक्रवार से ही ऑफिस ई सिस्टम को लागू कर दिया गया है. रेलवे में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार ई ऑफिस शुरू करने का निर्णय भी उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा ही लिया गया था. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इसे लागू करने की परियोजना पर रेलवे के पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ने चरणबद्ध काम करना शुरू कर दिया था.

उत्तर पश्चिम रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ E-Office सिस्टम

कोर के प्रवक्ता महेश शर्मा ने बताया कि नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा विकसित ऑफिस एप्लीकेशन को कोर के जयपुर प्रोजेक्ट ऑफिस में लागू करने की जिम्मेदारी रेलटेल और कोर के डिप्टी सीएसटीई भगत सिंह चौधरी को दी गई थी. शर्मा ने बताया कि कि ऑफिस एक एकीकृत फाइल और रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली है, जो अंतर डाटा के सरल उपयोग के साथ सामग्री प्रबंधन को सरल बनाती है. यह एप्लीकेशन फाइल की ट्रैकिंग और अभी लेकर डाटा को आसानी से उपलब्ध भी कराती है.

यह भी पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

सिस्टम और डाटा पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय रहने के साथ नियमित कार्यों को स्वचालित बनाती है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश इलेक्ट्रॉनिक फाइल सिस्टम के साथ मैनुअल सिस्टम को प्रतिस्थापित कर संसाधन का बेहतर तरीके से उपयोग करना भी है । वही ई ऑफिस के पूरी तरह लागू किए जाने से पहले सभी डाटा को ऑनलाइन भी अब किया जाएगा.

अधिकारियों-कर्मचारियों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो ऑफिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उनके द्वारा डिजिटल सिग्नेचर भी बनाए जाएंगे. साथ ही सभी का अनिवार्य रूप से ईमेल आईडी भी बनाया जाएगा, जिससे कि यह कार्य बिल्कुल आसान हो सके और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा सके.

जयपुर. केंद्र सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के द्वारा जयपुर स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस में शुक्रवार से ही ऑफिस ई सिस्टम को लागू कर दिया गया है. रेलवे में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार ई ऑफिस शुरू करने का निर्णय भी उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा ही लिया गया था. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इसे लागू करने की परियोजना पर रेलवे के पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ने चरणबद्ध काम करना शुरू कर दिया था.

उत्तर पश्चिम रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ E-Office सिस्टम

कोर के प्रवक्ता महेश शर्मा ने बताया कि नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा विकसित ऑफिस एप्लीकेशन को कोर के जयपुर प्रोजेक्ट ऑफिस में लागू करने की जिम्मेदारी रेलटेल और कोर के डिप्टी सीएसटीई भगत सिंह चौधरी को दी गई थी. शर्मा ने बताया कि कि ऑफिस एक एकीकृत फाइल और रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली है, जो अंतर डाटा के सरल उपयोग के साथ सामग्री प्रबंधन को सरल बनाती है. यह एप्लीकेशन फाइल की ट्रैकिंग और अभी लेकर डाटा को आसानी से उपलब्ध भी कराती है.

यह भी पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

सिस्टम और डाटा पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय रहने के साथ नियमित कार्यों को स्वचालित बनाती है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश इलेक्ट्रॉनिक फाइल सिस्टम के साथ मैनुअल सिस्टम को प्रतिस्थापित कर संसाधन का बेहतर तरीके से उपयोग करना भी है । वही ई ऑफिस के पूरी तरह लागू किए जाने से पहले सभी डाटा को ऑनलाइन भी अब किया जाएगा.

अधिकारियों-कर्मचारियों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो ऑफिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उनके द्वारा डिजिटल सिग्नेचर भी बनाए जाएंगे. साथ ही सभी का अनिवार्य रूप से ईमेल आईडी भी बनाया जाएगा, जिससे कि यह कार्य बिल्कुल आसान हो सके और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.