जयपुर. जयपुर और जोधपुर में ई मित्र एट होम सेवा (E Mitra At Home in Jaipur Jodhpur) शनिवार 1 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी. शुरुआती दौर में जयपुर और जोधपुर में इसकी शुरुआत की जा रही है. योजना के तहत ई मित्र के माध्यम से 32 सेवाओं के लिए आम जनता घर बैठे ही आवेदन कर सकेगी.
ई मित्र एट होम के तहत 32 अतिरिक्त सेवायें शुरू करने की योजना का जिक्र मुख्यमंत्री ने बजट 2020-21 की घोषणाओं में किया था. योजना के तहत राजस्थान के नागरिकों के लिए विभिन्न सरकारी सेवाओं को घर से ही आवेदन कर उसके घर पर ही ई मित्र की सेवाओं को पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया गया है.
पहले चरण में जयपुर जोधपुर में ई मित्र एट होम
प्रथम चरण में जयपुर एवं जोधपुर के शहरी क्षेत्रों के निवासियों के लिए कुछ चुनिंदा सेवाओं जैसे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह रजिस्ट्रेशन, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकसित ई-मित्र एट होम सेवा का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने 19 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया. इसी क्रम में ई-मित्र एट होम अंतर्गत उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं में वृद्धि करते हुए 1 जनवरी से 32 अन्य सेवाओं के आवेदन भी जयपुर एवं जोधपुर शहरों के निवासियों को उनके घर बैठे ही ई-मित्र एट होम के माध्यम से उपलब्ध होने लगेंगी.
ये दस्तावेज मिलेंग घर बैठे
अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह रजिस्ट्रेशन, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों के अतिरिक्त राशन कार्ड संबंधी आवेदन, बिजनेस रजिस्टर, रोजगार विभाग, जन आधार संबंधी आवेदन, सूचना का अधिकार से संबंधी आवेदन, पुलिस वेरीफिकेशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना EWS प्रमाण पत्र संबंधी कृषि विभाग संबंधी छात्रवृत्ति पालनहार, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी आरटीओ विभाग से संबंधी, राजस्व विभाग की सीमाज्ञान संबंधी, श्रम विभाग संबंधी, नवीन विद्युत संबंध आदि विभिन्न प्रकार की सेवाओं के आवेदन भी आवेदक ई-मित्र एट होम सेवा का प्रयोग करते हुए घर बैठे हुए प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें- जोधपुर में E Mitra At Home योजना की हुई शुरूआत..पहले आवेदक को कलेक्टर ने दिया दस्तावेज
टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा
सूचना विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदक को पहले टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 पर कॉल करना होगा और ई सहायक को आवेदन के बारे में जानकारी हो देनी होगी. ई सहायक आवेदक को दस्तावेजों के बारे में बताएगा. ई सहायक उसके घर जाएगा और सेवा के लिए आवेदन करेगा. आवेदन करने के बाद आवेदक को टोकन नंबर दिया जाएगा और जब वह प्रमाण पत्र बन जाएगा तो उसकी कॉपी भी ई सहायक आवेदक के घर पहुंचाएगा. इसके लिए आवेदक को निर्धारित शुल्क के अलावा 73 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.