ETV Bharat / city

आवासन मंडल खबर : जयपुर, कोटा, बीकानेर और दौसा की प्रीमियम संपत्तियों का 19 जनवरी से ई-ऑक्शन - Housing Board Premium Property e auction

कोई भी व्यक्ति घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर पंजीकरण करवाकर और निर्धारित अमानत राशि का भुगतान में भाग ले सकता है. उनमें अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें, इसके लिए अमानत राशि को 5 प्रतिशत की जगह 2 प्रतिशत किया गया है. भुगतान शर्तों में भी भारी छूट दी गई है.

प्रीमियम संपत्ति ई ऑक्शन शर्त छूट,  राजस्थान आवासन मंडल ई ऑक्शन,  Rajasthan Housing Board E auction,  Premium Property E auction Conditions and Discounts,  Housing Board Premium Property e auction,  Rajasthan Housing Board news
प्रीमियम संपत्तियों का 19 जनवरी से ई ऑक्शन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:52 PM IST

जयपुर. जयपुर, कोटा, बीकानेर और दौसा की प्रीमियम संपत्तियों का 19 जनवरी से ई ऑक्शन किया जाएगा. ई-ऑक्शन के जरिए कुल 50 प्रीमियम संपत्तियों को बेचा जाएगा. जिसकी अमानत राशि बिड मूल्य के 5% की जगह 2% रहेगी. नीलामी में भाग लेने के लिए भुगतान शर्तों में भारी छूट भी दी जा रही है.

प्रीमियम संपत्ति ई ऑक्शन शर्त छूट,  राजस्थान आवासन मंडल ई ऑक्शन,  Rajasthan Housing Board E auction,  Premium Property E auction Conditions and Discounts,  Housing Board Premium Property e auction,  Rajasthan Housing Board news
प्रीमियम संपत्तियों का 19 जनवरी से ई ऑक्शन

राजस्थान आवासन मंडल की ओर से 19 जनवरी से 22 जनवरी तक 50 आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का ई-ऑक्शन किया जाएगा. इनमें जयपुर की 32, कोटा की 5, दौसा की 2 और बीकानेर की 11 प्रीमियम संपत्तियों का ई-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. इन संपत्तियों के ई-ऑक्शन में भाग लेने की प्रक्रिया को पहले से आसान बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर पंजीकरण करवाकर और निर्धारित अमानत राशि का भुगतान में भाग ले सकता है. उनमें अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें, इसके लिए अमानत राशि को 5 प्रतिशत की जगह 2 प्रतिशत किया गया है. इसके साथ ही भुगतान शर्तों में भी भारी छूट दी गई है.

पढ़ें- केंद्र राज्यों को पर्याप्त बजट दे...किसानों की आय दोगुनी करना तभी संभव : CM गहलोत

जयपुर के मानसरोवर योजना में 14 व्यवसायिक और 1 आवासीय भूखंड का ई-ऑक्शन किया जा रहा है. जबकि प्रताप नगर योजना में 10 आवासीय और 7 व्यवसायिक भूखंडों का आयोजन किया जा रहा है. नीलामी में भाग लेने के लिए राजस्थान आवासन मंडल की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा.

जयपुर. जयपुर, कोटा, बीकानेर और दौसा की प्रीमियम संपत्तियों का 19 जनवरी से ई ऑक्शन किया जाएगा. ई-ऑक्शन के जरिए कुल 50 प्रीमियम संपत्तियों को बेचा जाएगा. जिसकी अमानत राशि बिड मूल्य के 5% की जगह 2% रहेगी. नीलामी में भाग लेने के लिए भुगतान शर्तों में भारी छूट भी दी जा रही है.

प्रीमियम संपत्ति ई ऑक्शन शर्त छूट,  राजस्थान आवासन मंडल ई ऑक्शन,  Rajasthan Housing Board E auction,  Premium Property E auction Conditions and Discounts,  Housing Board Premium Property e auction,  Rajasthan Housing Board news
प्रीमियम संपत्तियों का 19 जनवरी से ई ऑक्शन

राजस्थान आवासन मंडल की ओर से 19 जनवरी से 22 जनवरी तक 50 आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का ई-ऑक्शन किया जाएगा. इनमें जयपुर की 32, कोटा की 5, दौसा की 2 और बीकानेर की 11 प्रीमियम संपत्तियों का ई-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. इन संपत्तियों के ई-ऑक्शन में भाग लेने की प्रक्रिया को पहले से आसान बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर पंजीकरण करवाकर और निर्धारित अमानत राशि का भुगतान में भाग ले सकता है. उनमें अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें, इसके लिए अमानत राशि को 5 प्रतिशत की जगह 2 प्रतिशत किया गया है. इसके साथ ही भुगतान शर्तों में भी भारी छूट दी गई है.

पढ़ें- केंद्र राज्यों को पर्याप्त बजट दे...किसानों की आय दोगुनी करना तभी संभव : CM गहलोत

जयपुर के मानसरोवर योजना में 14 व्यवसायिक और 1 आवासीय भूखंड का ई-ऑक्शन किया जा रहा है. जबकि प्रताप नगर योजना में 10 आवासीय और 7 व्यवसायिक भूखंडों का आयोजन किया जा रहा है. नीलामी में भाग लेने के लिए राजस्थान आवासन मंडल की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.