जयपुर. राजस्थान भाजपा में इन दिनों वसुंधरा राजे समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं. समर्थक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अभी से सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने की मांग भी कर रहे हैं. वहीं कोटा इसका मुख्य केंद्र बिंदु बना हुआ है. इस बीच सोमवार को दिल्ली में राजे की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात की भी चर्चा है. जिसके बाद राजे समर्थक उत्साहित है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के पटाक्षेप के लिए 21 फरवरी तक इंतजार करना होगा.
राजस्थान के पॉलिटिकल थिएटर में प्रदेश भाजपा के प्रमुख किरदारों के बीच जिस प्रकार की उठापटक चल रही है, वह अब तक मीडिया में सुर्खियां है. वहीं जिन अन्य नेताओं के बीच यह खींचतान है, वो 21 फरवरी को पार्टी आलाकमान के सामने एक साथ मौजूद रहेंगे. 21 फरवरी को जेपी नड्डा की ओर से दिल्ली में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. जिसमें प्रदेशों के अध्यक्ष और प्रदेश से जुड़े संगठन महामंत्री को भी बुलाया गया है. मतलब इस दिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते वसुंधरा राजे तो मौजूद रहेगी ही, साथ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे. मतलब ये दिन गिला शिकवा दूर करने का होगा. पार्टी अध्यक्ष के सामने जो कुछ चल रहा है. उसके बारे में अपनी सफाई देने का भी होगा और ये दिन तमाम सियासी बवाल को थामने की कोशिश वाला भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें. वसुंधरा पर सियासी गर्मी : वसुंधरा खेमे के नेताओं की कोटा में बैठक...कहा- राजे की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं
राजे-नड्डा की मुलाकात के क्या है मायने
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों प्रदेश की सियासत से दूर है लेकिन दिल्ली में सक्रिय नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को जेपी नड्डा और वसुंधरा राज्य के बीच में मुलाकात हुई क्योंकि नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वसुंधरा राजे उनकी टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तो यह मेल मुलाकात होती ही रहती है. इसमें कुछ नया भी नहीं है लेकिन यह मुलाकात तब हुई, जब कोटा से वसुंधरा राजे और प्रदेश संगठन के बीच चल रहा अंदरूनी विवाद खुलकर सामने आने लगा था.
यह भी पढ़ें. गजेंद्र सिंह का बयान : वसुंधरा राजे बड़ी नेता हैं...विधानसभा स्तर के चुनाव में उन्हें पर्यवेक्षक बनाना उचित नहीं
खैर यदि मुलाकात हुई है तो उस दौरान इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा होना तय है लेकिन इस चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजे को कोई सीख दी या फिर राजे ने प्रदेश संगठन को लेकर अपना फीडबैक दिया. यह केवल इस मुलाकात के दौरान शामिल इन नेताओं के अलावा और शायद ही कोई बता सके लेकिन वसुंधरा राजे समर्थक इसके अपने तरीके से अलग अलग मायने निकालकर खुश हो रहें हैं.
पूनिया ने कहा था केंद्र के संज्ञान में है मामला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोटा में हुए इस पूरे घटनाक्रम और वसुंधरा राजे समर्थकों के बयान को लेकर पहले ही कह दिया था कि यह पूरा घटनाक्रम और तमाम मामला केंद्र के संज्ञान में है. जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके बाद वे आगे बातचीत भी करेंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि राजस्थान में जो घटनाक्रम हो रहा हैं. प्रदेश नेतृत्व उसका पूरा फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व को भेज रहा है.