जयपुर. पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन से प्रदेश भाजपा नेताओं में भी शोक है. सुषमा स्वराज के निधन के कारण प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बुधवार को होने वाले पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. खास तौर पर प्रदेश में अभी सदस्यता अभियान को लेकर कई कार्यक्रम पहले से तय है जिसे फिलहाल बुधवार को स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें- दिल्ली की पहली महिला सीएम से लेकर विपक्ष की पहली महिला नेता, यह है सुषमा का राजनीतिक सफर
भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन से प्रदेश भाजपा नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं
पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी के साथ ही राजसमंद सांसद दीया कुमारी, नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी और किरण माहेश्वरी ने भी ट्विटर के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की है.
नेताओं ने अपनी शोक संवेदनाओ में दिवंगत सुषमा स्वराज के निधन को देश और भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है. साथ ही ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्विटर के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.