जयपुर. राजधानी में मानसून की दस्तक के साथ ही कुछ स्थानों पर जलजमाव (Water logging) ति नजर आई. परकोटा क्षेत्र हो या बाहरी इलाके, पॉश एरिया भी बारिश के दिनों में इस समस्या से परेशान होता है. बारिश के बाद एकत्रित पानी में मच्छर का लार्वा पनपने से कोरोना के साथ-साथ डेंगू (Dengue) का डर भी लोगों को सता रहा है.
मुहाना मंडी (Muhana mandi) के कारोबारियों को भी मच्छरों ने परेशान कर रखा है . मच्छर के डंक ने यहां पहुंचने वाले विक्रेताओं और ग्राहकों में डर बैठा दिया है. जिसके चलते जयपुर फल और सब्जी तो विक्रेता संघ ने नगर निगम को यहां तुरंत प्रभाव से फोगिंग करवाने की मांग की है.
साथ ही जिला प्रशासन को भी मच्छरों के आतंक की सूचना दी है. मंडी के किसान, मजदूर, व्यापारी और उपभोक्ता की परेशानी को देखते हुए यहां जलजमाव की स्थिति को सुधारने और मंडी के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी ग्रेटर नगर निगम से मांग की गई है .
पढ़ें- पेगासस पर राजनीति : कांग्रेस ने मांगा शाह का इस्तीफा, मोदी की भी हो जांच
आपको बता दें कि शहरवासियों को मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से प्रभावित न होना पड़े, इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. कीटनाशक के रूप में टेमेफोस और फिनायल का छिड़काव रुके हुए पानी, नाली-नालों में किया जा रहा है.