जयपुर. मुहाना थाना इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत (Suspicious death of married woman) होने का मामला सामने आया है. मृतक महिला के पीहर पक्ष की ओर से मुहाना थाने में दहेज के लिए हत्या का मामला (Dowry Murder Case In Jaipur) दर्ज करवाया गया है. मृतका के पीहर पक्ष का आरोप है कि 29 दिसंबर को बेटी के ससुराल से फोन आया था कि उसकी तबीयत खराब है और अस्पताल में भर्ती करवाया है. जब पीहर पक्ष वाले अस्पताल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिली थी. मृतक महिला के पति, सास, ननद समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है.
ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए दबाव : पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के ताऊ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बेटी का विवाह फरवरी 2014 को मुहाना निवासी सुरेश के साथ हुआ था. शादी हैसियत से अधिक खर्च करके की गई थी. दहेज में भी काफी सामान दिया था. नगदी और सोने चांदी के जेवरात भी दिए गए थे. लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए परेशान (Dowry Murder Case In Jaipur) किया जाने लगा.
जमीन बेचकर ससुराल वालों को दिए थे पैसै
शादी के बाद जब बेटी आई तो उसने बताया कि ससुराल वाले दहेज में जमीन का हिस्सा मांग रहे हैं और दहेज के लिए मारपीट भी की जाती है. काफी दिन तक तो मृतका गृहस्ती बचाने के लिए अत्याचार सहन करती रही. ज्यादा दबाव बनने पर मृतका ने पीहर में अपने हिस्से की जमीन बेचकर ससुराल वालों को रुपए दे दिए. लेकिन इसके बाद भी मृतक महिला की सास ने और ज्यादा पैसै मंगवाने के लिए मारपीट की. करीब 10 दिन पहले बेटी अपने पीहर गई थी तो उसने परिजनों को पूरी बात बताई.
अस्पताल जाने से पहले हो चुकी थी मौत
पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसंबर को मृतक महिला के ससुराल से फोन आया था कि उसकी तबीयत खराब है और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जब पीहर पक्ष वाले अस्पताल में पहुंचे तो महिला मृत अवस्था में मिली. डॉक्टरों ने बताया कि वह पहले ही मर चुकी थी. पीहर पक्ष का आरोप है कि मृतक महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.