जयपुर. जनता पर महंगाई की मार लगातार जारी. लोग एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई का सामना कर रहे हैं, वहीं रसोई गैस के सिलेंडर में भी लगातार इजाफा जारी है. तेल कंपनियों की मासिक समीक्षा बैठक के बाद एलपीजी और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं और अब यह सिलेंडर 813 रुपये के स्थान पर 838.50 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा. इसके अलावा 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 84 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1488 रुपये के स्थान पर 1572 रुपये में उपलब्ध होगा.
पढ़ें : PAK नहीं जाएगा, इंदिरा गांधी नहर का पानी : सीएम गहलोत
एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है वह 1 जुलाई यानी आज गुरुवार से लागू होगी. इसके अलावा लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद कर दी गई है और तेल कंपनियों की मासिक समीक्षा बैठक में सब्सिडी वापस शुरू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया.