जयपुर. सिनेमा जगत के दमदार एक्टर और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहें, लेकिन अब जयपुर के फिल्मकार इरफान खान पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहे है. जिसका नाम होगा "साहेबजादे ऑफ राजस्थान" जो कि दिल से इरफान खान को ट्रिब्यूट है.
बता दें कि इरफान खान का राजस्थान से गहरा नाता रहा है. जयपुर फिल्म फोरम के फाउंडर और डायरेक्टर मोहसिन खान बदगुज्जर का कहना है कि, ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म हमारी तरफ से एक ट्रिब्यूट है, उस महान कलाकार को जिसने अपनी अदाकारी के दम पर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना जलवा बिखेरा और राजस्थान का नाम रोशन किया है.
पढ़ें- जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन
उन्होंने कहा कि वैसे इरफान खान इतनी बड़ी शख्सियत रही है की उनको और उनके किए यादगार किरदारों को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बता पाना संभव नहीं है. वो तो बस उनके राजस्थान से जुड़ाव को दिखा रहे हैं. खास कर टोंक और जयपुर शहर से जिनका उनसे गहरा रिश्ता रहा है. इरफान साहब आज भी हमारे दिलों में जिंदा है और रहेंगे.
पढ़ें- सुशांत सुसाइड केस पर बोले शिवसेना सांसद संजय राउत, देखें वीडियो
एसोसिएट डायरेक्टर जफर एजाज ने बताया कि इसी सिलसिले में उनकी टीम ने उनके सबसे खास और करीबी मित्र राजस्थान पुलिस के DIG हैदर अली जैदी से मुलाकात कर इरफान खान से जुड़ी यादों को कैमरे में कैद किया. जल्द ही उनसे जुड़े खास लोगों के व्यूज लेकर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को पूरा किया जाएगा.
बता दें कि साहबजादे इरफान अली खान उनका पूरा नाम है. इसी साल 29 अप्रैल को एक्टर इरफान खान का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' भी. जिसमें उन्होंने एक राजस्थानी पिता का किरदार निभाया था. उनकी इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला था.