जयपुर. राज्य सरकार द्वारा बजट के दौरान प्रदेश में जोधपुर और अजमेर संभाग में डीएनए टेस्ट लैब खोले जाने की घोषणा की गई थी. सरकार द्वारा बजट में की गई इस घोषणा को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है और जल्द ही जोधपुर एवं अजमेर संभाग में डीएनए टेस्ट लैब शुरू होने जा रही है.
सरकार की तरफ से जोधपुर एवं अजमेर संभाग में जल्द से जल्द डीएनए टेस्ट लैब का सेटअप करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसे देखते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा एफएसएल विभाग के साइंटिस्ट से मंत्रणा की जा रही है. इसके साथ ही डीएनए टेस्ट लैब का सेटअप करने के लिए आवश्यक उपकरणों और उपकरणों के संचालन के लिए प्रशिक्षित लोगों के आवश्यकतानुसार इसकी सूची तैयार की जा रही है.
राजस्थान एफएसएल के कार्यवाहक डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से राज्य सरकार द्वारा बजट में जोधपुर और अजमेर संभाग में डीएनए टेस्ट लैब खोले जाने की घोषणा की गई थी. उसे लेकर अब काम काफी तेज कर दिया गया है. सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा के आधार पर प्रथम चरण में जोधपुर में डीएनए टेस्ट लैब का सेटअप किया जाएगा. जोधपुर में डीएनए टेस्ट लैब का सेटअप होने के बाद दूसरे चरण में अजमेर संभाग में डीएनए टेस्ट लैब का सेटअप किया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,453 वाहन जब्त
कार्यवाहक डायरेक्टर शर्मा ने कहा कि वर्तमान में एफएसएल के पास जो उपकरण मौजूद है, उन्हीं उपकरणों का प्रयोग करते हुए जोधपुर संभाग में डीएनए टेस्ट लैब की शुरुआत की जाएगी. अब तक सिर्फ जयपुर में ही डीएनए जांच होती है. वहीं, प्रदेश में अब तक सिर्फ जयपुर स्थित एफएसएल मुख्यालय में ही डीएनए जांच की सुविधा उपलब्ध है.
प्रदेश में प्रत्येक संभाग से बड़ी संख्या में डीएनए जांच के लिए सैंपल जयपुर आते हैं और समय अधिक लगने के चलते कई सैंपल खराब भी हो जाते हैं. ऐसे में अब जब जोधपुर में डीएनए टेस्ट लैब की शुरुआत होगी तो जोधपुर संभाग के साथ ही बीकानेर संभाग के डीएनए सैंपल भी जोधपुर डीएनए टेस्ट लैब में जांचें जा सकेंगे, जिसके चलते जयपुर डीएनए टेस्ट लैब पर पड़ने वाले भार में कुछ कमी दर्ज की जाएगी.