ETV Bharat / city

जयपुर, जोधपुर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी डीएनए टेस्ट की सुविधा - dna test

राजस्थान में तीन जगह जल्द डीएनए टेस्ट की सुविधा शुरू हो जाएगी. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है. गंभीर आपराधिक मामलों में डीएनए रिपोर्ट देरी से आने के चलते कानूनी कार्रवाई में काफी समय लग जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

dna test facility,  dna test facility in rajasthan
राजस्थान में डीएनए टेस्ट की सुविधा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान में अब किसी भी आपराधिक मामले से जुड़े डीएनए टेस्ट को लेकर कानूनी कार्रवाई नहीं रुकेगी. क्योंकि अब फॉरेंसिक लैबोरेट्री के बाद प्रदेश के 3 मेडिकल कॉलेजों में डीएनए टेस्ट की सुविधा शुरू होने जा रही है.

पढे़ं: 25 महीने से नंगे पैर घूम रहा ये शख्स पीएम मोदी से क्या चाहता है

आमतौर पर डीएनए टेस्ट रेप, हत्या और पॉक्सो जैसे मामलों पर अधिक किया जाता है. लेकिन प्रदेश में डीएनए टेस्ट की सुविधा सिर्फ फॉरेंसिक लैबोरेट्री पर ही उपलब्ध हैं. ऐसे में कई बार डीएनए टेस्ट समय पर नहीं होने के चलते कानूनी कार्रवाई में काफी देरी हो जाती थी. जिसके बाद गृह विभाग के प्रस्ताव के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में डीएनए टेस्ट करने के लिए सैंद्धांति मंजूरी दे दी है.

राजस्थान में डीएनए टेस्ट की सुविधा

मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमतौर पर आपराधिक मामलों को लेकर जो डीएनए टेस्ट फॉरेंसिक लैब में किए जाते थे उनकी पेंडेंसी लगातार बढ़ रही थी. इसके बाद गृह विभाग की ओर से एक प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजा गया था. पहले चरण में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अलावा जोधपुर और उदयपुर में डीएनए टेस्ट शुरू किए जाएंगे.

वैभव गालरिया ने यह भी बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पहले चरण में जिन तीन कॉलेजों में डीएनए टेस्ट शुरू किए जाएंगे, वहां काफी हद तक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है. फिर भी कुछ अन्य उपकरणों की जरूरत होगी. जिसको देखते हुए प्रत्येक कॉलेज के हिसाब से चार-चार करोड़ का बजट मांगा गया है.

जयपुर. राजस्थान में अब किसी भी आपराधिक मामले से जुड़े डीएनए टेस्ट को लेकर कानूनी कार्रवाई नहीं रुकेगी. क्योंकि अब फॉरेंसिक लैबोरेट्री के बाद प्रदेश के 3 मेडिकल कॉलेजों में डीएनए टेस्ट की सुविधा शुरू होने जा रही है.

पढे़ं: 25 महीने से नंगे पैर घूम रहा ये शख्स पीएम मोदी से क्या चाहता है

आमतौर पर डीएनए टेस्ट रेप, हत्या और पॉक्सो जैसे मामलों पर अधिक किया जाता है. लेकिन प्रदेश में डीएनए टेस्ट की सुविधा सिर्फ फॉरेंसिक लैबोरेट्री पर ही उपलब्ध हैं. ऐसे में कई बार डीएनए टेस्ट समय पर नहीं होने के चलते कानूनी कार्रवाई में काफी देरी हो जाती थी. जिसके बाद गृह विभाग के प्रस्ताव के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में डीएनए टेस्ट करने के लिए सैंद्धांति मंजूरी दे दी है.

राजस्थान में डीएनए टेस्ट की सुविधा

मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमतौर पर आपराधिक मामलों को लेकर जो डीएनए टेस्ट फॉरेंसिक लैब में किए जाते थे उनकी पेंडेंसी लगातार बढ़ रही थी. इसके बाद गृह विभाग की ओर से एक प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजा गया था. पहले चरण में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अलावा जोधपुर और उदयपुर में डीएनए टेस्ट शुरू किए जाएंगे.

वैभव गालरिया ने यह भी बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पहले चरण में जिन तीन कॉलेजों में डीएनए टेस्ट शुरू किए जाएंगे, वहां काफी हद तक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है. फिर भी कुछ अन्य उपकरणों की जरूरत होगी. जिसको देखते हुए प्रत्येक कॉलेज के हिसाब से चार-चार करोड़ का बजट मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.