ETV Bharat / city

स्वायत्त शासन विभाग के कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल खत्म

डीएलबी के अधिकारियों पर केस दर्ज करने के मामले में कर्मचारियों की हड़ताल दोनों पक्षों की वार्ता के बाद खत्म हो गई. अधिकारियों ने दोनों पक्षों को इस तरह प्रकरणों की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होने के निर्देश भी दिए हैं.

Jaipur news, dlb
स्वायत्त शासन विभाग के कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल खत्म
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 5:40 PM IST

जयपुर. डीएलबी के अधिकारियों पर केस दर्ज करने के मामले में स्वायत्त शासन विभाग के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है. हेरिटेज निगम के राजस्व अधिकारी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली गई पोस्ट से छवि धूमिल होने का आरोप लगाते हुए महेश नगर थाने में तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा और डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने दोनों पक्षों के साथ वार्ता करते हुए मध्यस्थता कराई. साथ ही भविष्य में इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट से बचने के निर्देश दिए. हालांकि मामले को लेकर अब तक थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस नहीं ली गई है.

स्वायत्त शासन विभाग के कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल खत्म

पढ़ें- लो आ गई एक और भर्ती : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, दिसंबर या जनवरी में होगी परीक्षा

स्वायत्त शासन विभाग के एक व्हाट्सएप ग्रुप में डाली गई पोस्ट के मामले में हेरिटेज निगम की राजस्व अधिकारी हंसा मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर सीसीटीवी फुटेज दिलवाने का आग्रह किया था. वहीं विभागीय समन्वय समिति ने विभाग में फैले नकारात्मक माहौल को खत्म करने के लिए पेन डाउन हड़ताल शुरू की थी. दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद में शुक्रवार को एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा और डीएलबी डायरेक्टर ने मध्यस्थता कराई. समन्वय समिति के अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई और मनगढ़ंत शिकायत की गई. इसे लेकर सभी विभागीय कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक पर थे. हालांकि शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से की गई शिकायतों को वापस लेने और एफआईआर को भी वापस लेने पर सहमति बनी. साथ ही इस तरह की प्रकरणों की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होने को लेकर भी निर्देश मिले हैं.

पढ़ें- जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

इसके साथ ही शासन सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि भविष्य में सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधि की जाती है, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वार्ता के तुरंत बाद प्रशासनिक अधिकारी परसादी लाल को दोबारा निदेशालय में लगाने के आदेश के बाद मामला फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा.

जयपुर. डीएलबी के अधिकारियों पर केस दर्ज करने के मामले में स्वायत्त शासन विभाग के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है. हेरिटेज निगम के राजस्व अधिकारी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली गई पोस्ट से छवि धूमिल होने का आरोप लगाते हुए महेश नगर थाने में तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा और डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने दोनों पक्षों के साथ वार्ता करते हुए मध्यस्थता कराई. साथ ही भविष्य में इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट से बचने के निर्देश दिए. हालांकि मामले को लेकर अब तक थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस नहीं ली गई है.

स्वायत्त शासन विभाग के कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल खत्म

पढ़ें- लो आ गई एक और भर्ती : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, दिसंबर या जनवरी में होगी परीक्षा

स्वायत्त शासन विभाग के एक व्हाट्सएप ग्रुप में डाली गई पोस्ट के मामले में हेरिटेज निगम की राजस्व अधिकारी हंसा मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर सीसीटीवी फुटेज दिलवाने का आग्रह किया था. वहीं विभागीय समन्वय समिति ने विभाग में फैले नकारात्मक माहौल को खत्म करने के लिए पेन डाउन हड़ताल शुरू की थी. दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद में शुक्रवार को एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा और डीएलबी डायरेक्टर ने मध्यस्थता कराई. समन्वय समिति के अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई और मनगढ़ंत शिकायत की गई. इसे लेकर सभी विभागीय कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक पर थे. हालांकि शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से की गई शिकायतों को वापस लेने और एफआईआर को भी वापस लेने पर सहमति बनी. साथ ही इस तरह की प्रकरणों की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होने को लेकर भी निर्देश मिले हैं.

पढ़ें- जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

इसके साथ ही शासन सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि भविष्य में सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधि की जाती है, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वार्ता के तुरंत बाद प्रशासनिक अधिकारी परसादी लाल को दोबारा निदेशालय में लगाने के आदेश के बाद मामला फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा.

Last Updated : Oct 29, 2021, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.