जयपुर. प्रदेश में दिव्यांगजनों को बीपीएल परिवारों की तरह ही सुविधाएं दी (Divyangjan to get benefit of BPL) जाएंगी. इसके लिए सरकार के स्तर पर कार्यवाही चल रही है और जल्दी ही इसके आदेश होंगे. यह जानकारी राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने विधानसभा में लगे पब्बाराम विश्नोई के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोलते हुए दी.
मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राजस्थान में बीपीएल को मिलने वाले आस्था कार्ड की तरह ही तमाम लाभ दिव्यांग जनों को भी आस्था कार्ड के रूप में दिए जा रहे हैं. फिर चाहे एक रुपए किलो में गेहूं का मामला हो या 50 यूनिट बिजली फ्री देने का काम. रामलाल जाट ने कहा कि हाल ही में सरकार ने दिव्यांगजनों के आरक्षण का कोटा भी 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया और पदोन्नति में भी इतना ही प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है.
मंत्री ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 10286 दिव्यांगजनों को विशेष सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभ दिया गया. वहीं इस बार बजट में विशेष योग्यजनों को 5000 स्कूटी दिए जाने की घोषणा भी की गई.