जयपुर. लॉकडाउन 5.0 के साथ ही विभिन्न तरह की रियायतें दी गई हैं और अब राजधानी जयपुर में भी तमाम बाजार खुल चुके हैं. बाजारों के खुलने के साथ ही राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बदमाशों की विभिन्न गैंग सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को अलर्ट मोड पर रखा है.
इसके साथ ही ऐसे बदमाश, जो पूर्व में अनेक वारदातों में शामिल रह चुके हैं. उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही हर थाना स्तर पर बदमाशों को पाबंद करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित थी, जिसके चलते बदमाशों की विभिन्न गैंग किसी भी वारदात को अंजाम नहीं दे पाई. वहीं जिस तरह से लॉकडाउन के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में रियायतें दी गईं और अब राजधानी के तमाम बाजार खुल चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः कोटा: पुरानी रंजिश में दंपति ने पड़ोसी को मारा चाकू, पति-पत्नी गिरफ्तार
ऐसे में एक बार फिर से बदमाशों की विभिन्न गैंग एक्टिव हो चली है, जिसे देखते हुए बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया है. वहीं राजधानी में सक्रिय हुई चेन स्नैचिंग, वाहन चुराने और ईंधन चुराने वाली गैंग पर पुलिस ने लगाम भी लगाई है.
ऐसे बदमाशों पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जो पूर्व में अनेक वारदातों को गैंग के साथ मिलकर अंजाम दे चुके हैं. साथ ही दूसरे जिलों से जयपुर में आकर वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के सदस्यों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है.