ETV Bharat / city

कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए बरते सख्ती, उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई: संभागीय आयुक्त

जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला कलेक्टर की अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कोविड की स्थितियों को लेकर समीक्षा की. बैठक में वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड-19 की पालना कराने पर जोर दिया गया. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

संभागीय आयुक्त मीटिंग कोविड-19 , jaipur news
कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए बरते सख्ती
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:49 AM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कोविड की स्थितियों को लेकर समीक्षा की. बैठक में वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड-19 की पालना कराने पर जोर दिया गया. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए बरते सख्ती

उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से क्रियान्विति की जाए और वैक्सीनेशन अभियान को सभी लक्षित समूह को कवर करने के लिए बढ़ाया जाए. समित शर्मा ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय के संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित की जाए. पालना नहीं किये जाने की स्थिति में सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए. शर्मा ने बैठक में एंटी कोविड टीम का गठन करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे एवं बस स्टेशन, एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट स्थापित कर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करवाई जाए.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2236 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत

बैठक में समित शर्मा ने कहा कि बड़े स्कूलों की भी शिकायतें सामने आ रही है, जो बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं या कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे स्कूलों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिए गए. चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन के लिए गाड़ियों की कमी का मुद्दा भी उठाया. इस पर समित शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. जिला कलेक्टर अंतर सिंह मेहरा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि जहां 5 से अधिक लोग संक्रमित आते हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए. मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक ली थी और उसी के परिपेक्ष्य में यह रिव्यू बैठक ली गई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ ही नियमों का पालन करवाने के लिए बैठक में जोर दिया गया. सभी लोग मास्क पहने और जो मास्क नहीं पहनेगा उन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी, जो मॉल्स या प्रतिष्ठान कोविड-19 गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. उन्हें सीज कर किया जायेगा. कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जहां भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनेगा, वहां बल्ली आदि लगाने की कार्रवाई नगर निगम की ओर से की जाएगी.

सरपंचों की लेंगे सहायता

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक में नेहरा ने ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन शिविर लगाकर टीकाकरण करने पर जोर दिया. उन्होंने सरपंचों को गांव गांव-ढाणी ढाणी जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लिए जागरूक करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का कैंप आयोजित किया जाए और जिला प्रशासन वहां नर्सिंग स्टाफ मुहैया कराएगा. एसडीएम और बीएलओ को कड़ी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने सरपंचों से अपील की कि वे भी अपने स्तर पर डोर टू डोर जाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें और कोविड गाइडलाइन की पालना करवाएं.

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कोविड की स्थितियों को लेकर समीक्षा की. बैठक में वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड-19 की पालना कराने पर जोर दिया गया. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए बरते सख्ती

उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से क्रियान्विति की जाए और वैक्सीनेशन अभियान को सभी लक्षित समूह को कवर करने के लिए बढ़ाया जाए. समित शर्मा ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय के संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित की जाए. पालना नहीं किये जाने की स्थिति में सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए. शर्मा ने बैठक में एंटी कोविड टीम का गठन करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे एवं बस स्टेशन, एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट स्थापित कर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करवाई जाए.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2236 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत

बैठक में समित शर्मा ने कहा कि बड़े स्कूलों की भी शिकायतें सामने आ रही है, जो बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं या कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे स्कूलों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिए गए. चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन के लिए गाड़ियों की कमी का मुद्दा भी उठाया. इस पर समित शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. जिला कलेक्टर अंतर सिंह मेहरा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि जहां 5 से अधिक लोग संक्रमित आते हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए. मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक ली थी और उसी के परिपेक्ष्य में यह रिव्यू बैठक ली गई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ ही नियमों का पालन करवाने के लिए बैठक में जोर दिया गया. सभी लोग मास्क पहने और जो मास्क नहीं पहनेगा उन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी, जो मॉल्स या प्रतिष्ठान कोविड-19 गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. उन्हें सीज कर किया जायेगा. कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जहां भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनेगा, वहां बल्ली आदि लगाने की कार्रवाई नगर निगम की ओर से की जाएगी.

सरपंचों की लेंगे सहायता

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक में नेहरा ने ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन शिविर लगाकर टीकाकरण करने पर जोर दिया. उन्होंने सरपंचों को गांव गांव-ढाणी ढाणी जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लिए जागरूक करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का कैंप आयोजित किया जाए और जिला प्रशासन वहां नर्सिंग स्टाफ मुहैया कराएगा. एसडीएम और बीएलओ को कड़ी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने सरपंचों से अपील की कि वे भी अपने स्तर पर डोर टू डोर जाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें और कोविड गाइडलाइन की पालना करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.